आदिवासियों के विकास, विकसित भारत और भ्रष्टाचारियों पर सख्ती के लिए भाजपा जरूरी: भूपेंद्र पटेल

 Gujarat के मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करते हुए

गुमला (झारखंड), 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल Wednesday को लोहरदगा Lok Sabha सीट से एनडीए प्रत्याशी समीर उरांव के नामांकन में शामिल हुए. गुमला में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासियों के सर्वांगीण विकास, विकसित भारत और भ्रष्टाचारियों पर सख्ती के लिए भाजपा जरूरी है. किसानों को सम्मान निधि मिलती रहे, महिलाओं और बेटियों को इज्जत मिले, दुश्मन डरते रहें, इसके लिए भी भाजपा जरूरी है.

Gujarat के Chief Minister ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता Narendra Modi को सेवा दायित्व सौंपने का महापर्व हो रहा है. झारखंड की जनता राज्य की 14 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार को विजय बनाकर भाजपा के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में आशीर्वाद दें. उन्होंने कहा कि झारखंड का नसीब चमकाने का यह पर्व है. इसमें चूकना नहीं है. Assembly Elections में भी जनता आशीर्वाद देगी तो यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी. इसके बाद हर गारंटी पूरी होगी.

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आदिवासियों के विकास पर पूरा फोकस कर रहे हैं. झारखंड के आदिवासी परिवारों के विकास की गारंटी दी है. जिसे कोई नहीं पूछता है, उसे प्रधानमंत्री मोदी पूछते हैं. गरीबों को गरिमामय जीवन देने का काम उन्होंने किया है. गरीबों को कभी लोन नहीं मिलता था. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में उन्हें लोन दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास का कार्य हुआ है. पूरे देश में 100 से अधिक वंदे भारत ट्रेन चल रही है, जिसमें तीन ट्रेन झारखंड को भी मिली है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भाजपा का सत्ता में आना जरूरी है.

  राष्ट्रपति भवन में शनिवार को नहीं होगा चेंज ऑफ गार्ड समारोह

झारखंड की मांग का सम्मान नहीं किया : बाबूलाल मरांडी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है. इसमें सबको साथ देना है. लोहरदगा सीट से समीर उरांव को विजयी बनाना है. पीएम के नेतृत्व में 10 वर्ष में विकास का व्यापक काम हुआ है. ऐसा काम आज तक कभी नहीं हुआ. गरीबों को पक्का मकान मिला. गैस कनेक्शन मिला. मुक्त राशन मिल रहा है. बीमारी के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया गया. गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछा है. मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता वोट करे.

  पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को किसी हाल में छिनने नहीं देंगे : प्रधानमंत्री मोदी

मरांडी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले झारखंड और विकास विरोधी हैं. उन्होंने कभी भी झारखंड अलग राज्य नहीं चाहा. झारखंड की मांग का सम्मान नहीं किया. झारखंड की जनता की भावना का सम्मान नहीं किया. भाजपा ने जो वादा किया, उसे पूरा किया. इंडी गठबंधन के लोग ने झारखंड को लूटने का काम किया है. कुछ अभी जेल में हैं. कुछ बेल पर हैं. कुछ को सजा मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी जाति, धर्म के साथ भेदभाव नहीं करती है. एक समान रूप से सभी को योजनाओं का लाभ देती है.

झारखंड के लोगों का हक लूटा : अमर बाउरी

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने धरती आबा बिरसा मुंडा का गौरव बढ़ाने का काम किया है. साल 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. पीएम ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है. प्रधानमंत्री मोदी आशीर्वाद लेने के लिए खड़े हैं. जनता आशीर्वाद दे.

  अनंतनाग के वेरीनाग में सैन्य वाहन खाई में गिरा, एक सैन्यकर्मी की मौत, नौ घायल

बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास सक्षम नेतृत्व, संगठन है. संकल्प है और लक्ष्य भी है. विपक्षी दलों के पास न नेता है, ना नियत है और ना ही कोई सक्षम नेतृत्व है. वे लोग परिवार और वंश को बचाने की आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं. विपक्षी दलों ने झारखंड के लोगों के हक को लूटने का काम किया है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड के लोग 400 पार के नारे को मूर्त रूप देने का काम करें. झारखंड से 14 सीटें एनडीए की झोली में डालें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों को आरक्षण देने की साजिश कर रही है. आपकी संपत्ति घुसपैठियों को देने के प्रयास में है. मतदान के दिन 13 मई को एनडीए को वोट देकर उनके मनसूबे पर पानी फेर दें.

लोहरदगा विकसित होगा : समीर उरांव

एनडीए के लोहरदगा प्रत्याशी समीर उरांव ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर किसान, महिला, युवा सशक्त बनेंगे. उनके जीतने पर लोहरदगा विकसित होगा. वे बिरसा मुंडा के आदर्श पर चलकर Lok Sabha क्षेत्र का विकास करेंगे.

(Udaipur Kiran) / वंदना/चंद्र प्रकाश

Leave a Comment