भाजपा का कांग्रेस पर तीखा निशाना, कहा- संविधान विरोधी है कांग्रेस

बृज

New Delhi, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें संविधान विरोधी बताया है. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान बदलने पर चलाए गए नैरेटिव से दलितों, ओबीसी समाज के लोगों को भ्रमित कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने संविधान के निर्माता बाबा साहेब का अपमान किया है.

Monday को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के राज्य सभा सदस्य बृज लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गलत नैरेटिव सेट कर देश के लोगों को भ्रमित कर रही है. कांग्रेस पार्टी दलितों को भ्रमित कर रही है कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी और संविधान को बदल देगी जबकि ये लोग ही आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी हैं.

  हाईकोर्ट ने आगरा रोड के पॉल्ट्री फार्म मामले में पक्षकारों को यथास्थिति बनाए रखने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भीम-मीम की बात करते हैं लेकिन वे हमेशा मीम की बात करते हैं . 1961 में नेहरू ने सभी राज्यों को पत्र लिखा था कि उन्हें आरक्षण पसंद नहीं है. Karnataka में मुसलमानों को ओबीसी का आरक्षण दिया जा रहा है. ये तो धार्मिक आधार पर कांग्रेस राजनीति कर रही है. इस तरह संविधान विरोधी तो कांग्रेस पार्टी है.

  चार चरणों में अबतक 66.95 प्रतिशत मतदान

उन्होंने कहा कि Jammu एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया. इससे सबसे बड़ा लाभ वहां रह रहे एससी, एसटी, और ओबीसी लोगों हुआ है. मुस्लिम समाज के पिछड़े वर्ग को लाभ मिला है. बाबा साहेब का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया. इन्हें भारत रत्न भी भाजपा के कार्यकाल में दिया गया. कांग्रेस ने संविधान निर्माता का अपमान किया, यह नैरेटिव गढ़ रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा परिवर्तन संविधान में कांग्रेस ने किया.

  पद्म श्री से सम्मानित वयोवृद्ध लेखिका मालती जोशी का निधन

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *