लोस चुनाव : तीसरे चरण की चार सीटों पर हैट्रिक लगाएगी भाजपा!

भाजपा

Lucknow, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में तीसरे चरण की दस में से चार सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. वहीं दो सीटों पर वो चौथी जीत के लिए आश्वस्त दिखाई देती है. 2019 के चुनाव में तीसरे चरण की दस में आठ सीटें भाजपा ने जीती थी. संभल और मैनपुरी में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था. उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा.

चार सीटों पर हैट्रिक की तैयारी

तीसरे चरण की Bareilly, एटा, फतेहपुर Sikarी और हाथरस सुरक्षित सीट पर भाजपा हैट्रिक की तैयारी में है. झुमका नगरी Bareilly को भाजपा का मजबूत किला माना जाता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने इस सीट पर रिकार्ड आठ बार कमल का फूल खिलाया. 1989 से 2004 तक कुल छह चुनाव लगातार भाजपा के प्रत्याशी संतोष गंगवार ने जीते. 2009 में कांग्रेस यहां से जीती. 2014 में संतोष गंगवार ने जीत के साथ वापसी की. तब से भाजपा का इस सीट पर कब्जा है. इस बार संतोष गंगवार की जगह भाजपा ने छत्रपाल सिंह गंगवार को मैदान में उतारा है.

  समान नागरिक कानून के लिए मोदी सरकार जरूरी : लक्ष्मण

एटा सीट पर अब तक हुए 17 में से छह चुनाव भाजपा ने जीते हैं. पिछले दो चुनाव में भाजपा के राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया यहां से जीत रहे हैं. तीसरी बार भाजपा ने राजू भैया पर विश्वास जताया है. राजू भैया भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व Chief Minister कल्याण सिंह के पुत्र हैं.

फतेहपुर Sikarी सीट 2009 में अस्तित्व में आई. इस सीट पर हुए कुल 3 में से 2 चुनाव भाजपा ने जीते. 2014 में भाजपा के बाबू लाल यहां से जीते. पिछला चुनाव कमल निशान पर राजकुमार चाहर ने जीता. भाजपा ने एक बार फिर राजकुमार चाहर को मैदान में उतारा है.

हाथरस सुरक्षित सीट पर हमेशा ही भाजपा का दबदबा रहा है. अब तक हुए कुल 15 चुनावों में सात बार भाजपा जीती है. 2014 और 2019 में भाजपा प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से ये सीट जीती. इस बार भाजपा ने पिछले चुनाव के विजेता राजवीर दिलेर की जगह योगी कैबिनेट में मंत्री 43 वर्षीय अनूप बाल्मीकी पर दांव लगाया है. भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित इस सीट पर उनकी दिल्ली की राह बेहद आसान मानी जा रही है.

  कांग्रेस एससी एसटी का आरक्षण छीनकर मजहब के आधार पर बांटना चाहती है : लाल सिंह आर्या

दो सीटों पर चौथी जीत के रिकार्ड की तैयारी

तीसरे चरण की आंवला और Agra सुरक्षित सीटों पर भाजपा पिछले चुनाव में जीत की हैट्रिक पूरी कर चुकी है. इस बार इन सीटों पर चौथी जीत के लिए वो दिन रात एक किए है. Agra (अ0जा0) Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने पिछले चुनाव के विजेता Member of parliament प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल को मैदान में उतारा है. इस सीट को भाजपा अब तक 6 बार फतेह कर चुकी है. वहीं आंवला सीट पर धर्मेन्द्र कश्यप कमल निशान के साथ चुनावी रण में हैं. पिछले चुनाव भी धर्मेन्द्र कश्यप ने ही जीता था. आंवला सीट पर अब तक हुए कुल 15 चुनावों में सात बार भाजपा जीती है.

दो सीटों पर दूसरी जीत की लड़ाई

  आईडीसी ने की ग्रेटर नोएडा में डीएमआईसी परियोजनाओं की समीक्षा, औद्योगिक आवंटनों पर दिया जोर

सुहागनगरी फिरोजाबाद और बदायूं सीट पिछले चुनाव में भाजपा ने जीती थी. इन सीटों पर वो दूसरी जीत के लिए मजबूत तरीके से मैदान में है. दोनों सीटों पर भाजपा ने इस बार नये चेहरे मैदान में उतारे हैं. फिरोजाबाद और बदायूं से क्रमश: विश्वदीप सिंह और दुर्विजय सिंह शाक्य मैदान में हैं.

हारी बाजी को जीतने की कोशिश

2019 के चुनाव में तीसरे चरण की संभल और मैनपुरी सीटों पर भाजपा को हार मिली थी. इस बार उसने इन सीटों पर जातीय समीकरण दुरूस्त करने के साथ पिछली गलतियों को भी सुधारा है. संभल सीट 2014 में भाजपा जीत चुकी है. लेकिन मैनपुरी में उसका अब तक खाता नहीं खुला. संभल से भाजपा ने पिछले चुनाव के उपविजेता परमेश्वर लाल सैनी को दोबारा मैदान में उतारा है. वहीं सपा के गढ़ मैनपुरी सीट से योगी कैबिनेट के मंत्री जयवीर सिंह सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

(Udaipur Kiran) / डॉ. आशीष वशिष्ठ/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *