भाजपा की चुनावी रणनीति ‘ना छूटे कोई वोटर ना कोई सपोर्टर’

भाजपा

प्रयागराज, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भारतीय जनता पार्टी Lok Sabha चुनाव को लेकर अपनी हर रणनीति को सफल बनाने के लिए किलेबंदी की है. इसके लिए भाजपा ने अपने प्रकोष्ठ और प्रकल्प की टीम को सक्रिय रूप से प्रभावी कर रखा है और ‘ना छूटे कोई वोटर ना छूटे कोई सपोर्टर’ की विशेष कार्य योजना को लेकर कार्य हो रहा है.

  सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविदयालय के खेल मैदान गेट पर सोये युवक को वाहन ने रौंदा, मौत

यह जानकारी जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी Prayagrajकी फूलपुर एवं इलाहाबाद दोनों सीट प्रचंड बहुमत के साथ जीतने के लिए समाज के हर वर्ग को साध रही है. इसके अंतर्गत व्यापारी, शिक्षक, श्रमिक, बुनकर, चिकित्सक, महिला समूह, सामाजिक सांस्कृतिक कलाकार समूह आदि के साथ सामूहिक बैठक एवं सम्मेलन के माध्यम से उन्हें सम्मानित करते हुए भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने की तैयारी कर रखी है.

  मत्स्य विभाग उप्र नये वित्तीय वर्ष का अब तक नहीं कर पाया लक्ष्य निर्धारण

उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा युवाओं को साधने के लिए युवा मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन एवं बाइक रैली का आयोजन, महिलाओं को साधने के लिए महिला मोर्चा द्वारा नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन, किसानों को साधने के लिए किसान मोर्चा द्वारा किसान सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के समाज को साधने के लिए अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति समाज का सम्मेलन और असंख्यक समाज को साधने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक समाज का सम्मेलन विधानसभा एवं Lok Sabha स्तर पर करने की तैयारी है.

  मनोज पाण्डेय के पुत्र को भाजपा ज्वाइन करा भूले आशीर्वाद देना – कांग्रेस प्रवक्ता

(Udaipur Kiran) /विद्या कान्त/मोहित

Leave a Comment