ओडिसा में महानदी में नाव पलटी, एक मृत ,सात अभी लापता ,सभी रायगढ़ जिले के निवासी

रायगढ़, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) .उड़ीसा के महानदी में एक नाव दुर्घटना घटित हुई. जिसकी प्रारंभिक जानकारी आने पर पता चला है कि घटना में रायगढ़ जिले के निवासी भी शामिल है. घटना की सूचना मिलने मिलने पर रायगढ़ Collector कार्तिकेया गोयल, Police अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव घटनास्थल के लिए रवाना हो गये है. घटना स्थल पर झारसुगुड़ा जिला प्रशासन व Police के अधिकारी मौजूद है तथा राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

इस संबंध में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लाक के निवासी उड़ीसा के पथरसेनी में मंदिर दर्शन हेतु गये थे. महानदी तट से वे लकड़ी की नाव (डोंगा) में सवार होकर मंदिर तक पहुंचे तथा दर्शन के बाद वापस लौटते समय Friday की दोपहर यह दुखद घटना घटित हुई. इसकी जानकारी मिलने पर झारसुगुड़ा जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. रायगढ़ से भी टीम भेजी गई है. Collector कार्तिकेया गोयल एवं Police अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी मौके लिए रवाना हो गये है.कार्तिकेया गोयल और एसपी दिव्यांग पटेल ने महानदी नाव दुर्घटना में प्रभावित लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आप सभी की हर संभव मदद की जायेगी. सभी फिलहाल घटनास्थल के पास कंडईकेला Police चौकी में हैं. Collector गोयल ने सभी लोगों के खाने-पीने और परिवहन की व्यवस्था के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

  सतर्क और निष्पक्ष होकर काम करें माइक्रो ऑब्जर्वर : प्रेक्षक शेट्टीनावर

ओडिसा में महानदी में हुई नाव दुर्घटना में राहत व बचाव कार्य जारी है. यहां ओडीआरएएफ और फायर टीम के गोताखोर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. Bhubaneswar से स्कूबा डाइवर को भी बुलवाया जा रहा है.

घटना के बारे में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव पलटने से एक महिला की मृत्यु हुई है. जिसका शव बरामद कर लिया गया है, उनकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 लोग लापता हैं. जिसमें 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. प्रभावित लोग खरसिया ब्लॉक के अंजोरीपाली के हैं. नाव में खरसिया ब्लॉक के अंजोरीपाली व गोर्रा तथा रायगढ़ ब्लॉक के कोतरलिया और छपोरा के लोग सवार थे. मृतक महिला अंजोरीपाली की थी.

  (अपडेट)नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर 02 ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या कर दी

Collector व Police अधीक्षक ने सुरक्षित बचाए गए लोगों के स्वास्थ्य जांच और आज रात ही उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.

महानदी नाव दुर्घटना से सुरक्षित बचाए गए 50 लोगों को बस से वापस उनके गांव रवाना कर दिया गया है. Collector ने कहा कि प्रशासन की टीम भी आपके साथ जा रही है. तहसीलदार खरसिया को ग्रामीणों के साथ भेजा गया है. बस से रवाना किए ग्रामीणों में 43 अंजोरीपाली और 7 कोतरलिया के हैं.

  रायपुर : निजी विद्यालयों के मतदान केंद्र को व्यवस्थित करने निर्देश

(Udaipur Kiran) /रघुवीर प्रधान

Leave a Comment