कांग्रेस और आप पार्टी दोनों भ्रष्टाचारी, मिलकर चुनाव लड़ने का कर रहे हैं नाटक : मुख्यमंत्री

Punjab के रामपुराफूल में फरीदकोट Lok Sabha क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते सीएम.

फरीदकोट/jaipur, 25 मई (Udaipur Kiran) . Chief Minister भजनलाल शर्मा ने कहा कि Punjab आज भ्रष्टाचार और नशे की जकड़ में है. रेत खनन माफिया, ड्रग माफिया और अपराधी गैंग्स के कारण यहां से उद्योग-धंधे पलायन कर रहे हैं. अन्ना हजारे के आंदोलन से निकलकर आप पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात कही थी, लेकिन आज चुनाव में भ्रष्टाचारी कांग्रेस और आप पार्टी दिल्ली और Punjab में अलग-अलग तरह से गठबंधन में मिलकर चुनाव लड़ रहे है. दोनों भ्रष्टाचारियों के इस गठबंधन को जनता पहचान चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी Punjab को उसका गौरव वापस दिलाने और नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेगी.

  भाजपा सरकार के छह महीने की उपलब्धि जीरो: खाचरियावास

Chief Minister Saturday को Punjab के रामपुराफूल में फरीदकोट Lok Sabha क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने अपने कर कमलों से करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने के साथ ही जलियांवाला बाग स्मारक को फिर से गौरवान्वित करने का काम भी किया है.

  हॉस्पिटल में इलाज के दौरान वकील की मौत पर हंगामा

Chief Minister ने कहा कि कांग्रेस और आप जैसी पार्टियां पड़ोसी देशों में प्रताड़ित होकर भारत में शरण लेने वाले सिख भाई-बहनों को नागरिकता देने का विरोध कर रही हैं. कांग्रेस के शासनकाल में 1984 के सिख दंगों के अत्याचार को सभी जानते हैं. 2014 में मोदी जी की सरकार बनने पर उन्होंने एसआईटी बनाई और 300 मामलों को दोबारा खोलकर दोषियों को जेल भेजने की शुरुआत की तथा पहली बार 3,328 पीड़ित परिवारों में से प्रत्येक को पांच लाख रुपए दिए.

  राज्यपाल मिश्र ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

शर्मा ने फरीदकोट से भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि देश की जनता को मोदी जी पर पूर्ण विश्वास है क्योंकि उनके नेतृत्व में 2014 के बाद देश में बड़ा परिवर्तन आया है. इसलिए लोग इस Lok Sabha चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत से जिताकर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.

(Udaipur Kiran) /रोहित

Social Media Follow Buttons