जौनपुर जा रही बारातियों से भरी बस पलटी, कई लोग घायल

घायलों का उपचार होता हुआ
घायलों का उपचार होता हुआ
घायलों का उपचार होता हुआ
घायलों का उपचार होता हुआ

उन्नाव,20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Agra एक्सप्रेसवे से जौनपुर जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार कई लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची Police ने सभी घायलों को Ambulances की मदद से बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत गंभीर होने पर Doctors ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार Haryana राज्य के जिंजौली के रहने वाले रोहित पुत्र बलवंत सिंह गुड़गांव में रहकर नौकरी करता है. इनका विवाह जौनपुर में तय हुआ था. Saturday को सत्ताईस लोगों के साथ बारात लेकर Agra Lucknow एक्सप्रेस-वे के रास्ते से जौनपुर जा रहा था. उन्नाव के बेटा मुजावर थाना क्षेत्र के किलोमीटर 251 के पास बस चालक को झपकी आ जाने से वह पलट गई. जिससे उसमें सवार दिव्यांशु पुत्र राकेश निवासी जंजौली खरसेरा, रंजीत पुत्र महावीर, ज्योति पत्नी मनोज निवासी सोनीपत, पिंकी पत्नी निजाम बवाना दिल्ली, जुगेंद्र पुत्र अनूप सिंह सोनीपत, रोहतास पुत्र रामदीन सोनीपत, मनोज पुत्र रणधीर सिंह बहादुरगढ़, सागर पुत्र दलबीर, सोनिया पत्नी वीरेंद्र, ममता पत्नी प्रदीप जिंजौल सोनीपत, ज्योति पत्नी प्रदीप, साइले पुत्र जयबीर गुड़गांव, प्रदीप, निशा पुत्र जगवेंद्र, राकेश अनूप सिंह, गिरीश पुत्र जागेश्वर, नीरज पुत्र जीत सिंह दिल्ली, रविंद्र पुत्र महिपाल, सोनू पुत्र राकेश भिवानी समेत अन्य घायल हो गए.

  डाक विभाग मतदान के लिए भी करेगा प्रेरित:पोस्टमास्टर जनरल

घटना की जानकारी थाना Police को मिली सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार Police बल के साथ मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को Ambulances की मदद से बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत गंभीर होने पर Doctors ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. Police ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

  प्रधानमंत्री के रोड शो की 26 विभाग संभालेंगे जिम्मेदारी

(Udaipur Kiran) /अरुण कुमार दीक्षित/राजेश

Leave a Comment