राजस्थान में सीजर की कार्रवाई: 17 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार

Rajasthan में सीजर की कार्रवाई

jaipur, 27 अक्टूबर . विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियां अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में हर दिन नये रिकॉर्ड बना रही हैं. नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है, जबकि 2018 के विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान यानि 65 दिन में 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गयी थी, जिसके मुकाबले अब तक 433 प्रतिशत की बढोतरी हो चुकी है.

  भर्ती परीक्षा संबधी महत्वपूर्ण निर्णय किए आरपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है. 54 करोड़ 81 लाख रुपये के सीजर के साथ jaipur प्रदेश में सबसे आगे है. दूसरे स्थान पर 17.86 करोड़ की जब्ती के साथ Udaipur है. Alwar 15.86 करोड़ के साथ तीसरे, Bhilwara 14.43 करोड़ के साथ चौथे, Banswara 14 करोड़ 36 लाख रुपये के साथ पांचवे, Jodhpur 13.53 करोड़ के साथ 6वें, चित्तौड़गढ़ 11.66 करोड के साथ 7वें बाड़मेर 11.44 करोड़ के साथ आठवें, Shri Ganga Nagar 9.64 करोड़ के साथ 9वें और हनुमानगढ़ 9.44 करोड़ के साथ 10 वें स्थान पर है. इनमें से Udaipur, बूंदी, चित्तौड़गढ़, Jodhpur , सिरोही, Nagaur औरJaloreने पिछले 24 घंटे में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की जप्ती की है.

  भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठा उदयपुर का सिटी स्टेशन

अवैध शराब जब्ती के मामले में 4 करोड़ 97 लाख रुपये के साथ प्रदेशभर में Alwar पहले स्थान पर है. 10 करोड़ 94 लाख रुपये की ड्रग्स जब्ती के साथ Bhilwara पहले स्थान पर है. अवैध नगदी की जब्ती के मामले में jaipur 9 करोड़ 36 लाख रुपये के साथ पहले स्थान पर है. 11.65 करोड़ के Gold Silver जैसी कीमती धातुओं की जब्ती कर Banswara पहले स्थान पर है. जबकि 27.54 लाख की फ्रीबीज जब्त कर सवाईमाधोपुर पहले स्थान पर है. गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

  राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी

/ईश्वर