राज विस चुनाव : चुनावी ‘गणित’ बिठाने को प्रचार में स्टार कैंपेनर को बुलाना पसंद करते हैं उम्मीदवार

फाइल.

jaipur, 17 नवंबर . Rajasthan Assembly Elections के लिए चुनावी बिसात पूरी तरह से बिछ चुकी है. अब प्रत्याशी छोटी-बड़ी सभाएं, गली-गली जनसम्पर्क में लगे हुए हैं, लेकिन स्टार कैम्पेनर की डिमांड बढ़ गई है. Rajasthan के लिए दोनों ही पार्टियां स्टार कैम्पेनर की सूची जारी कर चुकी है. अब प्रत्याशी इनकी डिमांड भी करने लगे हैं. स्टार कैम्पेनर के आने से एक तो माहौल बदलता हैं, दूसरा चुनावी खर्च को नियंत्रित करने में मदद मिल जाती है.

Assembly Elections में इस बार प्रत्येक प्रत्याशी करीब 40 लाख तक खर्च कर सकता है. पिछली बार यह खर्च सीमा 28 लाख थी. यदि बिना स्टार कैम्पेनर के ही सभा होती है तो पूरा खर्च प्रत्याशी के खाते में जाता है. इसमें स्टेज, कुर्सी व अन्य खर्च चुनाव आयोग ने लिस्टेड कर रखे हैं. दोनों ही पार्टियों ने 40-40 नाम स्टार कैम्पेनर के रूप में जारी कर रखे हैं. इनमें से कोई भी व्यक्ति यदि क्षेत्र में आता है तो उसका चुनावी खर्च पार्टी के खाते में जुड़ता है. ऐसे में प्रत्याशी को प्रचार का फायदा तो मिलता है, लेकिन उसकी खर्च सीमा बची रह जाती है.

  खाद्य सुरक्षा टीम की मुहाना मंडी स्थित फल विक्रेता की दुकानों- गोदाम पर कार्रवाई

कांग्रेस में स्टार कैम्पेनर की सूची में पहले स्थान पर मल्लिकार्जुन खड़गे, दूसरे पर सोनिया गांधी फिर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल है. Chief Minister Ashok Gehlot सातवें और इसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा, सीपी जोशी, सचिन पायलट इस सूची में है. अब प्रियंका गांधी के साथ सीएम गहलोत, डोटासरा, सचिन की डिमांड ज्यादा है. जबकि, भाजपा में पहले नम्बर पर Prime Minister Narendra Modi है, फिर जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ है. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत 13वें और अर्जुनराम मेघवाल 16वें स्थान पर है. कैलाश चौधरी 19वें, अरुण सिंह 22वें स्थान पर है. फिर सीपी जोशी, वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पुनिया, ओम प्रकाश माथुर हैं. राजेंद्र गहलोत 36वें और पीपी चौधरी 39वें स्थान पर हैं.

  राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला:जवाहर कला केन्द्र में 19 से 28 मई तक होगा आयोजन

कई ऐसे नेता हैं तो खुद प्रत्याशी है और उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारक भी चुना है. ऐसे में इनको दोहरी भूमिका निभानी होगी, लेकिन कई नेताओं की सीट फंसी हुई है. ऐसे में उनका खुद की सीट छोड़ कर बाहर प्रचार के लिए निकलता चुनौतीपूर्ण रहेगा. भाजपा में वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया और किरोड़ी मीणा ऐसे नेता हैं तो प्रत्याशी के साथ स्टार प्रचारक हैं. वहीं कांग्रेस में सीएम Ashok Gehlot, सचिन पायलट, गोविंद डोटासरा, डॉ. सीपी जोशी, हरीश चौधरी, महेंद्र सिंह मालवीया, गोविंद राम मेघवाल, धीरज गुर्जर, प्रमोद जैन भाया, ममता भूपेश प्रत्याशी के साथ स्टार प्रचारक हैं.

  पुरानी माइंस में दिखा लेपर्ड, कुत्ते-बछड़े का शिकार किया

/रोहित