पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे पति समेत परिवार के 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पत्नी कीMurder  कर फरार चल रहे पति समेत परिवार के 12 लोगो पर मुकदमा दर्ज

Bareilly, 03 मई (Udaipur Kiran) . नवाबगंज थाना इलाके में एक विवाहिता की फरसे से काट करMurder कर दी गई. Police का शक उसके पति पर गया, जो फरार है. Police ने मायके पक्ष की तहरीर पर पति समेत परिवार के 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

बहेड़ी क्षेत्र के रिछा निवासी जफर अली ने अपनी बेटी फराह (22) की शादी दो साल पहले नवाबगंज के जयनगर के रहने वाले मकसद अली से की थी. आरोप है कि मकसद शादी के बाद से ही अपनी पत्नी को कम दहेज के लिए ताना देकर प्रताडि़त करता था. इसी को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था. Wednesday की दोपहर को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था लेकिन शाम को घर में सन्नाटा पसर गया. पड़ोस के लोगों ने उत्सुकतावश सन्नाटे की वजह जानने के लिए घर के अंदर प्रवेश किया तो बेड पर फराह की लाश पड़ी थी. पास में ही खून से सना फरसा भी मिला. फराह कीMurder की सूचना पर उसके परिजन और Police इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा भी Police टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे.

  नवदा जिले में संगत के महंत पर जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर

Police ने मौके पर पहुंचने के बाद किसी को भी घर के भीतर नहीं जाने दिया. हालांकि बताया जा रहा है कि घर में टूटी चूड़ियां पड़ी थीं. चप्पल दरवाजे पर थी और दीवारों पर भी खून लगा था. बिस्तर खून से सना हुआ था. घर के हालात देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फराह अपनी जान बचाने के लिएMurder रों से काफी जूझी और भागने के लिए पूरे घर में दौड़ी. जब वह पस्त होकर बिस्तर पर गिरी तो उसकी बेरहमी सेMurder कर दी गई. फराह का पति मकसूद अली फरार है. वह चारपाई बेचने का काम करता था और अब उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा है. दोनों की कोई संतान नहीं थी.

  एक करोड़ बीस लाख रुपये कीमत का आठ क्विंटल डोडा पोस्त जब्त, तीन आरोपित गिरफ्तार

मकसद अली के पत्नी फराह के साथ खराब रिश्ते और परिजनों की तरफ से दहेजMurder का आरोप लगाए जाने से Police इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. परिजनों की मानें तो मकसूद ने फराह से दहेज में दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग की थी. इसके लिए उसे मारता-पीटता था.

  दहेज की मांग न पूरी होने पर बहू को घर से निकाला, पति समेत आठ पर मुकदमा दर्ज

Friday को विवाहिता के परिजनों ने नवाबगंज कोतवाली पहुंचकर विवाहिता के पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

(Udaipur Kiran) /देश दीपक /दिलीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *