हनुमान बेनीवाल पर मुकदमा दर्ज, समर्थकों के साथ विवाद को लेकर घेराव व सभा की थी

हनुमान बेनीवाल पर मुकदमा दर्ज, समर्थकों के साथ विवाद को लेकर घेराव व सभा की थी

Nagaur , 5 मई (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनावों में Nagaur से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी, रालोपा प्रमुख व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल पर कुचेरा Police थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. Lok Sabha चुनाव के मतदान वाले दिन शाम को हनुमान बेनीवाल ने समर्थकों के साथ विवाद काे लेकर कुचेरा में घेराव व सभा की थी.

इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने आचार संहिता के दौरान लागू धारा 144 के उल्लंघन को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक रिपुदमन सिंह ढिल्लो को शिकायत दी थी. शिकायत में लिखा गया था कि मतदान के दाैरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने समर्थकों के साथ कुचेरा बस स्टैंड पर आम सड़क पर बिना अनुमति सभा की.

  रामदेवरा में बनने वाली गोडावण टनल के निर्माण पर मंथन कर रहा वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट

शिकायत की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित के निर्देश पर कुचेरा थानाधिकारी मुकेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है. कुचेरा के कसनाऊ रोड निवासी कैलाश मिर्धा ने भी धारा 144 के उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी. हनुमान बेनीवाल वर्तमान में खींवसर विधानसभा सीट से विधायक हैं, इसलिए मामले की आगे की जांच सीआईडी सीबी करेगी.

  टायर फैक्ट्री में लगी आग, मजदूरों ने बाहर भागकर बचाई अपनी जान

कुचेरा थानाधिकारी मुकेश कुमार ने आईपीसी की धारा 143, 147, 188 और धारा 283 के तहत हनुमान बेनीवाल के विरूद्ध गैरकानूनी सभा करने, बल व हिंसा का प्रयोग करने, सार्वजनिक रास्ता रोकने, आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. मूल First Information Report जिला Police अधीक्षक Nagaur के जरिए सीआईडी सीबी jaipur को अनुसंधान के लिए भेजी गई है.

  हृदय रोगों के लिए जागरुकता बढ़ाने में पूरे भारत से 35 हजार डॉक्टर्स ने लिया योगदान का संकल्प लिया

(Udaipur Kiran) /राजीव/ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *