कुर्सी विवाद : चिकित्सा विभाग के दो अधिकारियों के बीच विवाद, जांच के आदेश

Udaipur . चिकित्सा विभाग के दो अधिकारियों के बीच विवाद का वीडियो सोशल Media पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सलूंबर के झल्लारा के बीसीएमओ डॉ संपत राम मीणा और भबराना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के doctor रामचंद शर्मा झगड़ते नजर आ रहे हैं. इनके बीच तनातनी और हाथापाई की नौबत आ गई.

वीडियो में बीसीएमओ डॉ. संपत ने डॉ. रामचंद को नौकरी करना सिखाने और अभद्रता से बोलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो Wednesday का बताया जा रहा है जब बीसीएमओ डॉ. संपत दोपहर 3:10 बजे भबराना सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उस समय doctor सीट पर नहीं मिले तो बीसीएमओ ने इसका वीडियो बनाकर सीएमएचओ को डाल दिया.

करीब 3:16 बजे डॉ. शर्मा वहां आए और बताया कि वे सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच ओपीडी में ड्यूटी के बाद Emergency ड्यूटी पर थे. डॉ. शर्मा को जब ये पता लगा कि बीसीएमओ ने उनकी गैरमौजूदगी बताकर इसकी शिकायत सीएमएचओ को कर दी है तो इस पर वे भड़क गए. यहीं से दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

डॉ. शर्मा बीसीएमओ के सामने ये दावा करने लगे कि उनके पास सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ड्यूटी का वीडियो है. फिर शिकायत क्यों की. ​ऐसे में दोनों के बीच तनातनी हो गई. इधर, मामले की जानकारी सलूंबर सीएमएचओ तक पहुंची तो उन्होंने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है.

मामले की जांच के आदेश

मामले की जानकारी मिलने पर सलूंबर सीएमएचओ डॉ. विनोद कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि तीन सदस्यीय कमेटी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *