पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों के लिए केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार : चतुर्वेदी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी

jaipur, 18 नवंबर . प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में Petrol एवं डीजल के बढ़ते दामों के लिए केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को मध्य प्रदेश में महंगा Petrol नहीं दिखता, किन्तु पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लिये Rajasthan सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान डीजल पर 3.56 रुपये तथा Petrol 9.48 रुपये एक्साईज ड्यूटी लगती थी, क्रूड के दाम 140 Dollar प्रति बैरल तक पहुंच गए थे, फिर भी आज की दर से Petrol एवं डीजल दोनों ही काफी सस्ते थे, जबकि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम भाजपा की केन्द्र सरकार के शासन के दौरान अत्यधिक कम रहे है, लेकिन केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यटी के अलावा स्पेशल एक्साईज, एडिशनल एक्साइज व सेस लगाकर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की एवं 21 लाख करोड़ का मुनाफा केन्द्र सरकार को मिला.

  पेपर लीक माफियाओं से मिली भगत करने वाली कांग्रेस शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर अनर्गल बयान दे रही: कोचिंग महासंघ अध्यक्ष नाडार

उन्होंने कहा कि Rajasthan में उज्ज्वला लाभार्थियों को Rajasthan सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलैण्डर देकर अनूठी पहल की है, केन्द्र सरकार जवाब दे कि पूरे देश में गरीब परिवारों को 500 में सिलेण्डर क्यों नहीं दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के लिये अन्तरराष्ट्रीय बाजार को जिम्मेदार ठहराती है जबकि चुनावों के वक्त इनके दामों को स्थिर रखा जाता है.

  कपड़ों की दुकानों में आग लगने से 50 लाख का नुकसान

चतुर्वेदी ने कहा कि 75 प्रतिशत उज्जवला लाभार्थियों ने दूसरी दफा गैस सिलेण्डर महंगा होने के कारण नहीं भरवाया जबकि Rajasthan सरकार के प्रयासों के कारण अब गृहणियां सिलेण्डर का उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि Rajasthan में कांग्रेस सरकार ही नहीं बल्कि सभी पूर्ववर्ती सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर वेट लगाया है, यदि केन्द्र सरकार दाम कम करे तो उससे अधिक दामों में कमी Rajasthan में होती है. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय एक मात्र Rajasthan सरकार थी जिसने वेट कम किया था, किन्तु केन्द्र सरकार ने उस वक्त भी पेट्रोल-डीजल के दामों में स्पेशल एक्साइज लगाकर बढ़ोत्तरी की थी.

  राज्यपाल ने स्व.भैरोंसिंह शेखावत के स्मृति स्थल पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

/रोहित