मुख्य निर्वाचन अधिकारी आकाशवाणी के माध्यम से मतदाताओं से रुबरु हुए

चुनाव

jaipur, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) . राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रदेश की जागरुक जनता इस Lok Sabha चुनाव में मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएगी. आज आकाशवाणी से सजीव प्रसारित विशेष फोन-इन कार्यक्रम में गुप्ता ने कहा कि राज्य का मतदाता गर्मी और विवाह समारोहों के बावजूद भी लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा.

गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में इस बार पिछले आम चुनाव की तुलना में 45 लाख से अधिक मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 17 लाख से अधिक 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने युवाओं से सुबह के वक्त ही अपने मताधिकार का उपयोग करने और पहली बार वोट डालने वालों को निर्वाचन विभाग का प्रमाण-पत्र लेने के लिए भी प्रेरित किया. गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में Lok Sabha चुनाव के लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं और मतदाताओं को निर्भीक होकर लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर भी सभी मतदान केन्द्रों पर माकूल प्रबंध किये गये हैं. गुप्ता ने बताया कि इस बार के चुनाव में निर्वाचन विभाग ने नवाचार करते हुए शहरी क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या क्यूआर कोड के जरिये ट्रेक करने की व्यवस्था की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम के जरिये मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर वोट डालने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान गुप्ता ने श्रोताओं द्वारा मतदान से जुड़े पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये. उन्होंने आकाशवाणी केंद्र jaipur के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मतदान जागरूकता संबंधी बातचीत बातचीत भी की.

  महिलाएं राष्ट्र और समाज की धुरी: सोनी

(Udaipur Kiran) / इंदु

Leave a Comment