धुबड़ी में मुकाबला एआईयूडीएफ, एनडीए और कांग्रेस के बीच: मुख्यमंत्री

fight will be triangular on Dhubri seat: CM

धुबड़ी (असम), 02 मई (Udaipur Kiran) . Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है धुबड़ी Lok Sabha सीट पर एनडीए समर्थित असम गण परिषद के उम्मीदवार की जीत हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस सीट पर लोगों के उत्साह को देखकर अब ऐसा लग रहा है कि मुकाबला यहां एआईयूडीएफ, एनडीए तथा कांग्रेस के बीच होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन की माफियागिरी अब नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में रकिबुल हुसैन के समय में जिस प्रकार गैंडों कीMurder हुई थी, उसे लोग नहीं भूल सकते.

  कछार में 128 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Chief Minister Thursday को धुबड़ी में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

एक प्रश्न के उत्तर में Chief Minister ने कहा कि बरपेटा Lok Sabha सीट पर एनडीए उम्मीदवार की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि यदि धुबड़ी सीट भी एनडीए के पक्ष में आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है.

  धिंग में लगी भीषण आग में अनेक घर जलकर राख

इससे पूर्व Chief Minister ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र तथा राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा विकास के साथ-साथ लोक कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा की. इस दौरान Chief Minister ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं की चर्चा की. Chief Minister ने दोहराया कि Narendra Modi 400 से अधिक सीटें जीतकर तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

  मेरापानी में पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *