मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्षिप्रा में लगाई डुबकी, बोले- कुछ लोग प्रश्न करते हैं तो दुख होता है

Chief Minister मोहन यादव ने क्षिप्रा में लगाई डुबकी, बोले- कुछ लोग प्रश्न करते हैं तो दुख होता है

उज्जैन, 2 मई (Udaipur Kiran) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव Thursday को उज्जैन प्रवास के दौरान क्षिप्रा के दत्त अखाड़ा घाट पहुंच गए. उन्होंने नदी में डुबकी लगाई और तैराकी भी की. उन्होंने क्षिप्रा के जल से आचमन भी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उज्जैन की पहचान मां क्षिप्रा से है. हमारी परंपरा है कि स्नान के बाद तीर्थ की महत्ता बढ़ाएं, लेकिन बड़ा दुख होता है कि कुछ लोग मां शिप्रा पर प्रश्न करते हैं.

दरअसल, Chief Minister डॉ. यादव Thursday को कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे. वे यहां फ्रीगंज इलाके में आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान में शामिल हुए और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत फॉर्म भरवाए. उन्होंने नव मतदाता और लाभार्थियों से मुलाकात भी की.

  मप्र : कृषकों के लिए अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि 31 मई तक बढ़ी

गौरतलब है कि गत 23 अप्रैल को शिप्रा में मिल रहे गंदे नाले के पानी को लेकर तराना से विधायक व उज्जैन Lok Sabha से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पिछले 20 साल से Madhya Pradesh और 10 साल से देश में भाजपा की सरकार है. धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कहां हैं? 40-50 लाख Indore वासियों का मल-मूत्र रोज इसमें मिलता है. शिप्रा मां अशुद्ध हो रही है. Chief Minister ने शिप्रा मां को शुद्ध करने की शपथ ली थी. टिकट मिलने पर डुबकी लगाई थी. 600-1000 करोड़ खर्च हो गए. बात सनातन, महाकाल और प्रभु श्रीराम की करते हैं, मां शिप्रा को शुद्ध नहीं कर पाए.

  रीवाः जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा

उज्जैन प्रवास पर आए Chief Minister ने परमार का नाम लिए बिना कहा कि सभी जानते हैं कि मां का तट है, इसकी पवित्रता बनाई रखनी चाहिए. शिप्रा का पानी हरा-भरा है, मई के महीने में भी पानी है. नदी में स्नान करने का आनंद ही अलग है.’ उन्होंने कहा कि कल से यहां पंचक्रोशी की बड़ी परिक्रमा प्रारंभ होगी. उज्जैन में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम के कारण पूरे साल नदी का जल मिल रहा है, मुझे इस बात का संतोष है. आज से 20 साल पहले यहां नवंबर-दिसंबर के बाद पानी नहीं मिलता था.

  विदिशाः मेडिकल कॉलेज की नर्स की संदिग्ध मौत, हॉस्टल के बाथरूम में मिली बेहोश

Chief Minister ने संत समागम एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि आज भी कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता Ayodhya में भगवान राम के दर्शन के लिए नहीं जा रहे. क्यों नहीं जा रहे? क्योंकि उनको लगता है कि दूसरे धर्म के वोट नहीं मिलेंगे. ये उनकी गलतफहमी है.’आज भगवान राम का आनंद आया है. कल नई सरकार बनेगी. निश्चित रूप से गोपाल कृष्ण भी मुस्कुराएंगे.

Chief Minister सम्मेलन के बाद दत्त अखाड़ा पहुंचे और साधु-संतों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के लिए वार्ड- 38 में जनसंपर्क किया. भाजपा के संभागीय कार्यालय शक्ति भवन में अखंड ज्योति हनुमान मंदिर में दर्शन किए.

(Udaipur Kiran) / उमेद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *