मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं संभाली राजनाथ सिंह के नामांकन की कमान

नामांकन जुलूस 
नामांकन जुलूस 
Yogi 

भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक भगवामय हुई सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

Lucknow, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) . राजधानी Lucknow की सड़कों पर Monday को भारतीय जनता पार्टी का विकास रथ’ निकला. इस पर सवार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हाथ जोड़कर आमजन का अभिवादन करते रहे तो दूसरी तरफ Chief Minister योगी आदित्यनाथ हाथ में ‘कमल का फूल’ और चेहरे पर मुस्कान लिए आमजन से जुड़े रहे. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से प्रारंभ हुआ रोड शो कलेक्ट्रेट तक पहुंचा. कार्यकर्ताओं के हौसलों के आगे चिलचिलाती धूप भी बौनी दिखी. रास्ते में कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं समेत समाज के विभिन्न वर्गों ने योगी-राजनाथ पर पुष्पवर्षा भी की. पूरा रास्ते भाजपा के झंडे संग भगवामय रहा.

रोड शो के दौरान Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ, उत्तरांखड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप Chief Minister ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, कौशल किशोर, महापौर सुषमा खर्कवाल, देवरिया के Member of parliament डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, राज्यसभा Member of parliament संजय सेठ, विधायक राजेश्वर सिंह, नीरज बोरा, पंकज सिंह आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

  प्रसूता की मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा

योगी आदित्यनाथ ने स्वयं संभाली कमान

Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने बीच-बीच में स्वयं कमान संभाल लेते हुए व्यवस्था संभालने का आह्वान करते रहे. योगी ने Lucknowवासियों का आभार जताया तो ‘भारत मां की जयकार, वंदे मातरम, फिर एक बार-मोदी सरकार’ आदि नारे लगवाते रहे. योगी आदित्यनाथ रास्ते की व्यवस्था को भी माइक से संभालते रहे. अव्यवस्था न हो, इसके लिए बीच-बीच में भाजपा कार्यकर्ताओं व व्यवस्था से जुड़े लोगों को रथ से ही निर्देश भी देते रहे. विकास रथ पर राजनाथ सिंह हाथ जोड़ आमजन का अभिवादन करते रहे तो योगी आदित्यनाथ कमल का फूल चुनाव चिह्न लेकर अबकी बार-400 पार का संवाद भी करते रहे.

  कौशल विकास महिला की सशक्तीकरण में अहम भूमिका : डॉ. शिखा दरबारी

देशभक्ति गीतों संग जुड़ा Lucknow

रोड शो के दौरान देशभक्ति गीत भी लोगों में जोश भरता रहा. जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. ऐ वतन-ऐ वतन आदि गीतों पर ढोल-नगाड़े संग लोग झूमते रहे. वहीं बीच में आई Ambulances को भी रास्ता देकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी संजीदगी को दर्शाया. रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का अनुशासन व जोश भी दिखा.

अल्पसंख्यक समाज समेत समाज के विभिन्न वर्गों ने भी किया स्वागत

रास्ते में अल्पसंख्यक समाज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. मंच पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों संग समाज की महिला-पुरुषों ने भी विकास रथ पर पुष्पवर्षा की. साथ ही व्यापार मंडल, अधिवक्ता समाज, बैंड बाजा एसोसिएशन, Railwayसे जुड़े संगठनों के पदाधिकारी, अग्रवाल समाज, विभिन्न वर्गों और भाजपा के सभी आनुसांगिक संगठनों के लोगों ने विकास रथ और इस पर खड़े नेताओं का जोरदार स्वागत किया.

  लोस चुनाव : अमेठी में भाजपा का कमल खिलेगा या कांग्रेस की होगी वापसी!

कैमरे में कैद करते रहे पल-पल की तस्वीर

राजनाथ सिंह के नामांकन में उमड़ी भीड़ पल-पल की तस्वीर को कैमरे में कैद करती रही. भाजपा का कार्यकर्ता हो या आम जनमानस, हर कोई अपने मोबाइल में पल-पल की तस्वीर को खींच रहा था. वहीं राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई और आमजन का अभिवादन भी करते नजर आए.

(Udaipur Kiran) /बृजनन्दन/बृजनंदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *