बाल संरक्षण टीम शादी रूकवा दुल्हन को ले गई साथ

जौनपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत गोमतेश्वर महादेव सिहौली के मंदिर पर Friday को हो रही किशोरी की शादी को बाल संरक्षण टीम ने रोकवा दिया. शादी रोकवाने के दो घंटे बाद भी आयु प्रमाण पत्र न मिलने पर टीम वधू और उसकी मां को साथ लेकर चली गयी.

  पुरानी पेंशन योजना बहाली का मामला सुलझ जाएगा : शिव गोपाल मिश्रा

उदयचन्दपुर निवासी मनीष यादव की शादी बकुलियां के प्रिया यादव के साथ तय थी. तय समय के अनुसार Friday को दुल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग गोमतेश्वर महादेव मन्दिर सिहौली पर शादी की रस्म अदायगी के लिए पंहुचे. इसी दौरान किसी ने Lucknow में बाल संरक्षण कार्यालय फोन कर सूचना दिया कि केराकत के गोमतेश्वर महादेव मंदिर पर एक नाबालिग की शादी हो रही है.

  बीएचयू सामाजिक विज्ञान संकाय में छात्रों ने किया प्रदर्शन, उपस्थिति को लेकर नाराजगी

Lucknow की टीम ने जौनपुर की टीम को एलर्ट किया. जिसके बाद Police के साथ टीम धमक पड़ी. टीम के छानबीन करते ही सभी लोग अवाक रहे गये. आयु प्रमाण पत्र मांगने पर लड़की पक्ष कोई भी आयु प्रमाण पत्र न दे सके. काफी देर इंतजार के बाद टीम लड़की को लेकर अपने साथ जिला कार्यालय चले गये.

  जालौन में मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार

(Udaipur Kiran) /विश्व प्रकाश/विद्याकांत

Leave a Comment