सर्द हवा से ठंडक बढ़ी, कई जिलों में सवेरे छाई रही धुंध

फाइल.

jaipur, 17 नवंबर . हिमालय के तराई क्षेत्रों से आ रही नम हवाओं ने Rajasthan में सर्दी बढ़ा दी है. बर्फबारी के बाद सर्द हवा से दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है. बीती रात Mount Abu राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा. Sikar, churu में भी तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया, जिससे यहां भी सर्दी तेज रही. शहरों में दिन का अधिकतम तापमान भी गिरकर अब 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने लगा है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में अभी अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. Friday सुबह कई जगह धुंध छाई रही. आसमान साफ रहा. सर्द हवा चलने से लोगों को ठंड महसूस हुई. करीब नौ बजे के बाद सूर्य देवता के हल्के से दर्शन हुए. इसके बाद लोगों को राहत मिली.

  दिव्या मदेरणा ने जोधपुर ग्रामीण एसपी पर लगाया फर्जी एनकाउंटर और ड्रग डीलर को संरक्षण देने का आरोप

मौसम विज्ञान केंद्र jaipur के प्रभारी राधेश्याम शर्मा के मुताबिक नवम्बर का तीसरा सप्ताह शुरू हो गया है. मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. आसमान साफ व मौसम शुष्क रहेगा. रात के तापमान में भी कोई खास गिरावट के आसार नहीं है. प्रदेश में कोई तंत्र सक्रिय नहीं होने के संकेत हैं. कुछ शहरों में अगले दो से तीन दिन तक हल्की धुंध का असर रहेगा. राज्य में बीती रात Sikar, फतेहपुर, Mount Abu में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. churu, पिलानी, Udaipur, Bhilwara और Karauli में बीती रात का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. Jodhpur , बीकानेर, Jaisalmer , बाड़मेर, Jalore जैसे गर्म इलाकों में रात में सर्दी बढ़ गई. यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे आ गया है.

  दो ज्वैलरी शोरुम को किया सीज, डीआरआई ने दी रेड

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अभी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट हाे रही है. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, Himachal Pradeshके कुछ हिस्सों में हुई बर्फबारी के कारण राज्य में सर्दी बढ़ी है. फिलहाल अगले 4-5 दिन कोई बड़ा पश्चिमी विक्षोभ इन पहाड़ी राज्यों में आने की उम्मीद नहीं है. अब 26 नवंबर के बाद एक सिस्टम आ सकता है, जिससे यहां बर्फबारी हो सकती है. उससे राज्यों में सर्दी और बढ़ सकती है. jaipur, Sikar, दौसा समेत कई शहरों में Friday सुबह हल्की धुंध छाई रही. jaipur में कुछ दिनों से हो रही धुंध के कारण दिन सूरज की चमक कम रहने से तापमान भी कम रहने लगा है.

  राज्यपाल ने स्व.भैरोंसिंह शेखावत के स्मृति स्थल पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

बीती रात शेखावाटी अंचल में Sikar जिला 9.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द रहा. जबकि सिरोही जिले में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ. churu 11, पिलानी 11.1, डबोक 11.4, Bhilwara 11.8, Alwar में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस मापा गया. Dholpur 13.1, kota 13.2, Shri Ganga Nagar 13.5, Jaisalmer 13.9, और Karauli में बीती रात पारा 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. jaipur में बीती रात पारा 13.8 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा. प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों में भी बीती रात तापमान में उतार चढ़ाव मापा गया.

/रोहित