सीएम मोहन का कांग्रेस पर तंज, 55 साल में गरीबी दूर नहीं कर पाई अब एक झटके में कैसे कर देगी!

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Bhopal , 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . कांग्रेस ने देश की आजादी से लेकर वर्षों तक इस देश की सत्ता चलाई. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर अब तक कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाने का नारा देती रही, पिछले 55 सालों तक सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेसी देश से गरीबी कभी नहीं हटा पाए. गरीबों को इन्होंने सिर्फ वोट Bank की राजनीति के लिए उपयोग किया है. अब फिर से देश के लोगों को गरीबी हटाने का झांसा दे रहे हैं लेकिन अब जनता को इनके झांसे में नहीं आना है. अब ये फिर से एक बार देश की जनता को पागल बनाने के लिए आए हैं. यह कहना है Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव का.

दरअसल राज्य के जनजाति अंचल झाबुआ-रतलाम में Lok Sabha सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिता चौहान और Indore Lok Sabha सीट से भाजपा प्रत्याशी शंकर के साथ रैली के रूप में Collector कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कराने Thursday को Chief Minister यादव यहां आए थे. उन्होंने नामांकन दाखिल करवाने के बाद जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत में चुनाव लड़ती है, लेकिन बात अमेरिका के कानून की करती है. राहुल गांधी के गुरू कहते हैं कि अमेरिका में कानून है कि घर के मुखिया के निधन के बाद उसकी 40 प्रतिशत प्रापर्टी बच्चों के पास और 60 प्रतिशत सरकार के पास चली जाती है. कांग्रेस अमेरिका की बात करती है तो चुनाव भी अमेरिका में ही जाकर लड़े. ये कांग्रेस हमारे देश के गरीबी, दलितों, मध्यमवर्गीय परिवार सहित हम सबकी कमाई को हड़पना चाहती है. देश में Prime Minister Narendra Modi की आंधी है और इस आंधी में घमंडिया गठबंधन पूरी तरह धराशायी हो जाएगा.

Chief Minister डॉ. मोहन ने कहा कि अब देश में Prime Minister Narendra Modi जी की सरकार है, जो गरीबों, दलितों, किसानों, मुस्लिमों सहित सभी वर्गों को समान रूप से देखती है और सभी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करती है. प्रधानमंत्री मोदी अपने परिवार एवं अपने खानदान के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वे तो देश की 140 करोड़ जनता के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, ताकि सभी को उनका हक और अधिकार मिल सके.

  लोकसभा चुनावः कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक में की अधिक से अधिक मतदान की अपील

विकास की नहीं आएगी कोई कमी

Chief Minister डॉ. मोहन यादव का इस दौरान कहना रहा कि देश एवं प्रदेश में विकास की कोई कमी नहीं आएगी. हर व्यक्ति को उसके अधिकार का हिस्सा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अब तक अपने लिए घर तक नहीं बनवाया, लेकिन उन्होंने देश के 4 करोड़ से अधिक गरीबों को उनका आशियाना बनवाकर दिया. एक समय था जब कभी दिन में भी झाबुआ जाना पड़ता था तो राम-राम कहकर जाना पड़ता था, लेकिन अब यहां पर 324 करोड़ से दिल्ली-Mumbai मार्ग दिया. 24 हजार 434 करोड़ से विकास कार्य कराए गए. 287 करोड़ की 48 सिंचाई परियोजनाएं दी गईं. 16 सीएम राईस स्कूल दिए गए. 193 करोड़ के विभिन्न अस्पताल दिए गए. यह स्थिति कभी रामराज्य में थी तो अब भाजपा के मोदीराज में है.

सीएम यादव ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi जी के राज में गरीबों को निःशुल्क राशन मिल रहा है, माताओं, बहनों को गैस सिलेंडर मिल रहा है. युवाओं, मजदूरों को अब काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है, उनके लिए यहीं पर उद्योग धंधे शुरू करवाए. यह सरकार गरीबों की सरकार है. अब सरकार ने गरीबों के लिए जहां 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क आयुष्मान योजना से इलाज दिया है तो वहीं अब जरूरत पड़ने पर गरीब को भी एयर एम्बुलेंस से बड़े अस्पताल तक ले जाने की सुविधा भी दी जा रही है.

  इंदौर: कार को बचाने में पलटा सांची का ट्रक, दो लोग मामूली घायल

भाजपा ने दिया आदिवासियों को सम्मान

Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने इसके साथ ही जनता जनार्दन को यह भी बताया कि भाजपा की सरकार में आदिवासियों को उनका सम्मान मिला है. कांग्रेस पार्टी ने कभी भी आदिवासियों के हितों की चिंता नहीं की. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने देश का सर्वोच्च पद भी आदिवासी महिला को दिया. आज वे इस पद को सुशोभित करके संपूर्ण आदिवासी समाज को गर्व महसूस करवा रहीं हैं. भाजपा की सरकार में वीर आदिवासी टंट्या मामा की जयंती मनाने का क्रम शुरू हुआ. अब प्रधानमंत्री मोदीजी ने टंट्या मामा के नाम से विवि शुरू करवाने की तैयारी की है. टंट्या मामा ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उनके दांत खट्टे किए.

Indore ने प्रदेश को सम्मान दिलाया, कांग्रेस ने किया अपमान

Chief Minister डॉ. मोहन यादव का यह कांग्रेस पर आरोप है कि प्रदेश के जिस शहर Indore ने Madhya Pradesh को सम्मान दिलाया है उस Indore शहर को भी कांग्रेस ने नहीं छोड़ा. उसका भी अपमान करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है. कांग्रेस ने स्वच्छता अवार्ड पर अंगुली उठाकर संपूर्ण Indore की जनता का अपमान किया है. स्वच्छता के मामले में Indore को मान मिला, सम्मान मिला. कांग्रेस के नेता सोच रहे हैं कि Indore के लोगों का अपमान कर वे चुनाव जीत जाएंगे. Indore और पूरा प्रदेश इस बात से नाराज है और यह अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम और आप मिलकर Indore में जीत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.

इसके साथ ही सीएम यादव बोले, इस बार प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में देश में जबरदस्त आंधी चल रही है. कांग्रेस सहित संपूर्ण घमंडिया गठबंधन धराशायी हो जाएगा. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह लोकतंत्र को अपमानित करती है. उनकी इसी भाषा के कारण उनको कोई गंभीरता से भी नहीं लेता है. वे इकोनॉमिक सर्वे की बात करते हैं. विरासत के टैक्स की बात करते हैं. अगर वे विरासत के टैक्स की बात करते हैं तो पहले विरासत का टैक्स नेहरू परिवार पर लगना चाहिए था. नेहरू परिवार की विरासत इंदिरा गांधी के पास आई. इंदिरा गांधी की विरासत उनके बेटे राजीव गांधी के पास आई और बेटे के बाद बहू ने परेड के पीछे से सत्ता चलाई और अब पोते आ गए, जो अपनी दुनिया में रहकर, पता नहीं किस दुनिया की बात करते हैं. ये भारत में चुनाव लड़ते हैं और अमेरिका की बात करते हैं.

  मप्रः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भगवा से किसको क्या नुकसान हुआ

Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अगर हमारे देश के अंदर भगवा लहरा रहा है, तो हमने किसका नुकसान कर दिया. हमें इस बात का गर्व है कि हम भगवा संस्कृति के लोग हैं, क्योंकि भगवा त्याग, वैराग्य, हमारी आस्था और सूर्य संस्कृति से जोड़ने वाला रंग है. किसी को भगवा से आपत्ति हो सकती हो, लेकिन ये अपने मन के पाप, किसी दूसरे पर डालना चाहते हैं. कांग्रेस हमेशा से हिन्दू-मुस्लिम की बात करती रही और उनके बीच में हमेशा से फूट डालती रही. कांग्रेस ने देश विभाजन में अपनी मुख्य भूमिका अदा की और देश का विभाजन स्वीकार किया. ये कलंक कांग्रेस के माथे है. इस दौरान झाबुआ में आयोजित जनसभा में कांग्रेस के नेताओं ने बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता जी .

(Udaipur Kiran) / मयंक/प्रभात

Leave a Comment