राजनीति के रंग : धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर पहुंचे सांसद किशन कपूर के घर

Member of parliament किशन कपूर से मिलते हुए सुधीर शर्मा.
Member of parliament किशन कपूर से मिलते हुए सुधीर शर्मा.
Member of parliament किशन कपूर से मिलते हुए सुधीर शर्मा.
Member of parliament किशन कपूर से मिलते हुए सुधीर शर्मा.
Member of parliament किशन कपूर से मिलते हुए सुधीर शर्मा.
Member of parliament किशन कपूर से मिलते हुए सुधीर शर्मा.
Member of parliament किशन कपूर से मिलते हुए सुधीर शर्मा.

धर्मशाला, 05 मई (Udaipur Kiran) . राजनीति में कुछ भी सम्भव है. राजनीति में कब कौन दुश्मन बन जाये और कब कौन दोस्त, कोई पता नही. जी हां ऐसा ही कुछ Dharamshalaकी राजनीति में भी घटा है. कभी एक दूसरे के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे Member of parliament किशन कपूर और सुधीर शर्मा आज एक दूसरे के साथ मिल रहे हैं. ऐसा ही नजारा Sunday को उस समय हुआ जब सुधीर शर्मा किशन कपूर के घर पंहुच गए और उनसे आशीर्वाद मांगा.

भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक मझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह Sunday को सुधीर शर्मा ने Member of parliament किशन कपूर के घर पहुंच कर उनसे आशीर्वाद लिया. पिछले कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि सुधीर शर्मा को Member of parliament किशन कपूर का साथ मिलेगा या नहीं, लेकिन अब इन अटकलों पर भी विराम लगता दिख रहा है. किशन कपूर ने जिस गर्म जोशी के साथ सुधीर शर्मा का स्वागत किया उससे अब यह लग रहा है कि आने वाले समय में Member of parliament किशन कपूर का सुधीर को भरपूर साथ मिलेगा और उनकी राह और भी आसान हो जाएगी.

  धर्मशाला में मुख्य सचिव ने की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात में कई अहम मसलों पर चर्चा हुई और Member of parliament किशन कपूर ने सुधीर शर्मा को कई टिप्स भी दिए . इतना ही नहीं उन्होंने भरोसा भी दिलाया कि वह भाजपा के कर्मठ सिपाही रहे हैं और हमेशा पार्टी के साथ ही चट्टान के साथ खड़े रहेंगे.

  नामांकन वापिसी के अंतिम दिन संसदीय क्षेत्रों में तीन व विधानसभा उप-चुनावों के लिए चार नामांकनों की वापसी

भाजपा ने Dharamshalaके सभी 91 बूथों पर संपर्क अभियान को भी धार दे दी है. सुधीर शर्मा का कहना है कि वह एक-एक नेता एक-एक कार्यकर्ता व हर बूथ पर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. पार्टी के सभी पदाधिकारियों का भी उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है. ऐसे में Dharamshalaकी सीट को भाजपा हर हाल में जीतेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो अभी अपना प्रत्याशी भी तय नहीं कर पाई है. ऐसे में यहां से भाजपा की जीत पक्की मानी जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने तक शायद कांग्रेस को कोई प्रत्याशी मिल जाएगा.

  सुजानपुर में राजनीतिक साजिश का शिकार हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल : सुक्खू

डेरा प्रमुख बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों का लिया आशीर्वाद

Dharamshalaसे भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने Sunday को राधा स्वामी सत्संग डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों से भी परौर में आशीर्वाद लिया. राधा स्वामी सत्संग के डेरा प्रमुख बाबा जी से मुलाकात कर उनके सानिध्य प्राप्त करने के साथ उन्होंने सत्संग में भी भाग लिया.

(Udaipur Kiran) /सतेंद्र/उज्जवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *