लोस चुनाव : कैराना और मुरादाबाद सीट पर मतदान प्रभावित करने की चुनाव आयोग से शिकायत

चुनाव आयोग

Lucknow, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में प्रथम चरण में आठ निर्वाचन क्षेत्रों में Friday सात बजे से मतदान जारी है. जारी मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने कैराना और Moradabad सीटों पर मतदान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायतों का दौर जारी है. किसी बूथ पर मतदाता सूची न होने और कहीं ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायतें सपा की ओर से लगातार की जा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की है.

  चुनावी व्यस्तता के बीच गोसेवा में रमे मुख्यमंत्री योगी, फिर झलका बाल प्रेम

सपा ने चुनाव आयोग को कैराना Lok Sabha की कैराना विधानसभा में बूथ संख्या 240 पर मतदाता सूची में कई मतदाताओं का नाम नहीं होने का आरोप लगाया है. इसी तरह कैराना Lok Sabha के शामली में बूथ संख्या 64 पर ईवीएम मशीन खराब होने की बात कही है. जबकि कैराना विधानसभा में बूथ संख्या 94 पर पीठासीन अधिकारी पर मने की शिकायत की है.

  राजनाथ सिंह से शिया मुस्लिम शख्सियतों ने की मुलाकात

उधर Moradabad सीट पर भी Moradabad Lok Sabha के Moradabad नगर में बूथ संख्या 116 और 118 पर धीमी गति से मतदान होने की शिकायत समाजवादी पार्टी ने की है. मतदान की गति को कर प्रशासन पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है. इसी तरह Moradabad ग्रामीण के हेवेट मुस्लिम इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 118 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को जबरन भ्रमित करके वोट डालने से रोकने की शिकायत चुनाव आयोग से की है. सपा ने आठ सीटों पर हो रहे मतदान में चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की है.

  वाराणसी सहित देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की ई-मेल से धमकी,हाई अलर्ट

(Udaipur Kiran) /मोहित/राजेश

Leave a Comment