कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने फतेहाबाद में निकाला रोड शो

फतेहाबाद. रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते कुमारी शैलजा.
फतेहाबाद. गांव गिलांखेड़ा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कुमारी शैलजा, साथ हैं पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा.

यह मेरा व्यक्तिगत चुनाव नहीं, संविधान को बचाने की लड़ाई है : कुमारी शैलजा

फतेहाबाद, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . सिरसा संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने Tuesday को फतेहाबाद जिले में अपने प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी है. कुमारी शैलजा ने Tuesday को फतेहाबाद में रोड शो निकालकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. उनके रोड शो की शुरूआत सिरसा-फतेहाबाद जिले की सीमा पर सटे गांव गिलांखेड़ा से हुई. यहां पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा की अगुवाई में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने कुमारी शैलजा का जोरदार स्वागत किया.

ढोल-नगाड़ों और फूलों की बरसात के साथ कुमारी शैलजा को फतेहाबाद जिले में प्रवेश करने पर स्वागत हुआ. इसके बाद रोड शो गांव दरियापुर होते हुए फतेहाबाद पहुंचा. यहां रतिया रोड पर युवा समाजसेवी अनिल ज्याणी, बत्रा Dharamshalaमें पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने रोड शो का स्वागत किया. इस अवसर रोड शो जीटी रोड, पुराना बस स्टैण्ड, डीएसपी रोड, जवाहर चौक, थाना रोड, Dharamshalaरोड, पंडित तुलसीदास चौक, वाल्मीकि चौक, विचार आश्रम रोड, रतिया चुंगी पर पहुंचा. यहां से कुमारी शैलजा का काफिला रतिया के लिए रवाना हो गया.

  हिसार: खिलाड़ियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं खेल : संजीव कुमार

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि यहां उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि सिरसा Lok Sabha सीट से इस बार कांग्रेस जीत का नया रिकार्ड बनाने जा रही है. सिरसा ही नहीं प्रदेश की सभी 10 सीटों से भाजपा का सुपड़ा साफ होना तय है. शैलजा ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत चुनाव नहीं है. यह देश के संविधान को बचाने और भाजपा जैसी तानाशाह सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का सुनहरी अवसर है. प्रदेश की जनता इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती. Media से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि वह Lok Sabha चुनाव नहीं लडऩा चाहती थी लेकिन हाई कमान के आदेश पर चुनाव लड़ रही है और लोगों का भरपूर जन समर्थन मिल रहा है. लोगों के आदेश पर ही उन्होंने चुनाव मैदान में कूदने का मन बनाया.

  फतेहाबाद: सामान्य पर्यवेक्षक देव कृष्णा तिवारी ने किया ईवीएम स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण

कुमारी शैलजा का स्वागत करते हुए पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा ने कहा कि फतेहाबाद का एक-एक कार्यकर्ता जी-जान से चुनाव प्रचार में जुट गया है. जब तक कांग्रेस की जीत पर मोहर नहीं लगती, कार्यकर्ता पीछे हटने वाले नहीं है. कार्यक्रम में विशेष तौर पर हाल ही में जजपा में शामिल हुए जजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, चन्द्रमोहन बिश्नोई, फतेहाबाद के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक शमशेर गोगी, विधायक रेणु बाला, कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर, सुधा भारद्वाज, जजपा नेता रहे सुरेन्द्र लेगा, पवन चुघ, हंसराज कटारिया भी शामिल हुए और कुमारी शैलजा के लिए वोटों की अपील की.

  कैथल: विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी

(Udaipur Kiran) /अर्जुन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *