संविधान को खंडित करने का काम कांग्रेस ने किया, मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान: शिवराज

Shivraj

Bhopal , 2 मई (Udaipur Kiran) . पूर्व Chief Minister शिवराज सिंह चौहान Lok Sabha चुनाव को लेकर प्रदेशभर में घूमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. गुरूवार को भी पूर्व सीएम ने Bhind से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में मेहगांव व सेवड़ा और guna Lok Sabha से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कोलारस, ईसागढ़ और बमोरी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. साथ ही पूर्व सीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के ओबेदुल्लागंज और मंडीदीप में भी जनसभाओं को संबोधित किया.

सभाओं से पहले शिवराज सिंह चौहान Bhind जिले स्थित प्रसिध्द आजी माता मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि की कामना की. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि, हम राजनीति में केवल दो ही उद्देश्यों के लिए हैं. पहला देश की सेवा और दूसरा जनता की सेवा. जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम करना है. राजनीति मेरे लिए कोई शौक या धंधा नहीं है, राष्ट्र की सेवा का माध्यम है, राष्ट्रीय पुर्निर्माण के लिए राजनीति है, जनता के कल्याण के लिए राजनीति है, गरीबों की सेवा के लिए राजनीति है, और बहनों के उत्थान के लिए राजनीति है.

इंदिरा ने संविधान बदलने की कोशिश की

पूर्व सीएम ने कहा कि, कांग्रेस में ऐसा कुछ भी नहीं बचा है कि, उन्हें वोट दिया जाए. कांग्रेस ना दिल्ली में बची है ना Bhopal में बची है, और ना ही आगे कोई संभावना है. कांग्रेसी केवल भ्रम फैलाते हैं. कहते हैं कि, संविधान बदल देंगे. संविधान बदलने की कोशिश तो Emergency लगाकर इंदिरा गांधी जी ने की थी. संविधान को खंडित करने का काम कंग्रेस ने 1975 में किया था. उन्होंने कहा कि, बाबा साहब अंबेडकर जी का लिखा हुआ संविधान कोई बदल नहीं सकता है और बदलने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. उल्टा कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जी को हराने का काम किया है.

  ग्वालियर संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े को मातृ शोक

राहुल गांधी वामपंथियों के बंधक हैं

पूर्व Chief Minister ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस विऱासत टैक्स की बात करती है. विरासत टैक्स का मतलब है, अगर मकान बना लिया, संपत्ति बना ली है, तो उसका 55 प्रतिशत सरकार जब्त कर लेगी और केवल 45 प्रतिशत ही बच्चों के लिए बचेगा. अब आप बताओ अपनी संपत्ति लूटने दोगे क्या..? पता नहीं कौन हैं ये सेम पित्रोदा, कहां-कहां के लोग कांग्रेस में आ गए हैं. राहुल गांधी तो वामपथियों के बंधक बन गए हैं. उलटे-सीधे फैसले कर रहे हैं.

इंडी गठबंधन बताए उनका पीएम कौन

  इंदौर : 12वीं में फेल होने से नाराज छात्र ने सल्फास खाकर की खुदकुशी

पूर्व Chief Minister ने कहा कि, मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. अभी भी Narendra Modi प्रधानमंत्री हैं और तय है कि, आगे भी मोदी ही प्रधानमंत्री रहेंगे, लेकिन इंडी गठबंधन बताए कि, उनका प्रधानमंत्री कौन है धन्नू, मन्ना, कल्लू, जुम्मन कोई नाम तो बताएं. इंडी गठबंधन वाले तो आपस में ही लड़ रहे हैं. कह रहे हैं कि बाद में तय कर लेंगे और ये भी कह रहे हैं कि, बारी-बारी से प्रधानमंत्री बन जाएंगे. ऐसे हाथों में देश नहीं जाने देंगे. मोदी के हाथों ही विकसित भारता निर्माण होगा. पूर्व सीएम ने कहा कि, मोदी भारत को भगवान का वरदान हैं.

राजमाता ने मुझे आशीर्वाद दिया

पूर्व Chief Minister ने guna Lok Sabha के कोलारस में जनसभा को संबोधित करते हुए स्वर्गीय राजमाता सिंधिया जी को लेकर कहा कि, रिश्ते तो सच-मुच में दिलों के हैं, मुझे याद है जब मैं छोटा था और भाषण देता था तब उनका प्रेम और स्नेह मिलता था. मेरी सगाई हुई, उन्होंने आशीर्वाद दिया, मेरी शादी के बाद जब बेटे कार्तिकेय का जन्म हुआ तो कार्तिकेय उनकी गोद में था और जब मैं विदिशा Lok Sabha से पहला चुनाव लड़ा तो वो स्नेह की वर्षा करने आई और मुझे आशीर्वाद दिया. जब मैंने पदयात्रा की तो पदयात्रा के समापन में भी आई. जब भी मुझे जरूरत पड़ी, राजमाता जी ने मुझे अपना आशीष दिया.

  छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में चूहों ने कुतरे महिला मरीज के पैर

राम विरोधी है कांग्रेस

पूर्व Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भगवान राम की जन्मभूमि आयोध्या में दिव्य और भव्य राममंदिर का निर्माण हुआ और रामलला विराजमान हुए. बहनें घरों में दीप जला रही थी, हर छत पर भगवा पताकाएं लहरा रही थी, पूरा देश खुशियां मना रहा था, लेकिन केवल कांग्रेस पार्टी रो रही थी. इनके गलत फैसलों के कारण ही आज कांग्रेस समाप्ति की ओर है.

हर बहन बनेगी लखपति दीदी

पूर्व Chief Minister ने कहा कि, मेरे लिए बहने देवी की मूर्तियां है और बेटियां साक्षात देवी. मैं बहन-बेटियों की पूजा कर उनके पैर धोता हूं और पानी माथे से लगाता हूं तो मेरे काम करने की ऊर्जा कई guna बढ़ जाती है. मेरा संकल्प है कि, जब सांस चलेगी तब तक बहन-बेटियों के कल्याण के लिए काम करता रहूंगा. अब मेरे जीवन का मिशन है लखपति बहना अभियान. लखपति दीदी का मतलब घर का कामकाज करते हुए हर बहन की सालाना आय 1 लाख रूपए से ज्यादा हो और ये होकर रहेगा.

(Udaipur Kiran) / नेहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *