कांग्रेस सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं किया : बिंदल

Solan : Central state defence minister visited Kandaghat

सोलन, 04 मई ( हि. स.) . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने Saturday को सोलन के कंडाघाट में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाग लिया.

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं किया और इस कोई भी बात नहीं है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है. पर भाजपा की Central Governmentने हिमाचल को कई सौगाते दी है आईआईएम धौलाकुआं जिला सिरमौर की लिए स्वीकृत राशि 309 करोड़ है, मेडिकल कॉलेज नहान भवन की स्वीकृत राशि 370 करोड़, रेणुका बिजली डैम की स्वीकृत 6946.99 करोड़, ग्रीन कॉरिडोर एन. एच. 707 पांवटा साहिब- राजवन शिलाई हाटकोटी के लिए स्वीकृत राशि 1426 करोड़, राष्ट्रीय केंद्र रोग नियंत्रण लैब के 3 कमरे भी स्वीकृत हो चुके हैं, मेडिकल डिवाइस पार्क नालागड़ 5000 करोड़, Chandigarh बद्दी Railwayलाइन 1540.15 करोड़, सुन्नी पावर प्रोजेक्ट 382 मेगावॉट 2614.51 करोड़, परमाणु Shimla फोरलेन 2730 करोड़, Chandigarh बद्दी फोर लेन 452 करोड़, सीपेट बद्दी 46 करोड़, शिलारू एवं माजरा एस्ट्रो टर्फ, ढली की दुसरी सुरंग, Shimla स्मार्ट सिटी और अनेकों काम भाजपा द्वारा क्षेत्र में करवाए गए है.

  हमने विकास को प्राथमिकता दी और कांग्रेस ने प्रतिशोध की राजनीति को : जयराम ठाकुर

वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi अनेकों बार विश्व के सभी शीर्ष नेताओं को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर काबिज रहे हैं. 2024 के Lok Sabha चुनाव से पहले जारी इस आंकड़े ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस सर्वे ने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं की सूची जारी की है. इसमें विश्व के सभी लोकप्रिय नेताओं के बारे में आंकड़ों सहित जानकारी दी गई है. इस सूची में Prime Minister Narendra Modi शीर्ष पर काबिज हैं. उन्होंने एजेंसी के हवाला देते हुए बताया की पीएम मोदी को इस सर्वे में 77 प्रतिशत लोकप्रियता के साथ शीर्ष पर दिखाया गया है. वहीं, मैक्सिको के प्रधानमंत्री एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर की लोकप्रियता 64 फीसदी है. उन्होंने कहा की पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है.

  नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, स्कूल प्रबंधन समिति ने की शिकायत

(Udaipur Kiran) / संदीप

/उज्जवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *