हिंदुओं की आस्था में भेद करने का कांग्रेस ने दुस्साहस किया: नरेन्द्र मोदी

पीएम मोदी की जनसभाएं
पीएम मोदी की जनसभाएं

-सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर में कांग्रेस पर प्रधानमंत्री ने किया हमला

सुरेन्द्रनगर/जूनागढ़/जामनगर, 02 मई (Udaipur Kiran) . Gujarat में तूफानी चुनाव प्रचार करने निकले Prime Minister Narendra Modi ने दूसरे दिन आणंद, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर में चुनावी सभाएं की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर जमकर निशाना साधते हुए हिंदुओं के देवी-देवताओं में भेद करने पर आलोचना की. कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. साथ ही मोदी ने कहा कि कांग्रेस जब तक देश की सत्ता संभाल रही थी, देश की सुरक्षा व्यवस्था भी दांव पर थी. उन्होंने जामनगर में वहां के पूर्व महाराजा जामसाहब से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.

सुरेन्द्र नगर की सभा में Prime Minister Narendra Modi ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि Gujarat के लोगों जिन्होंने उन्हें जन्म दिया, जीवन दिया उनके समक्ष अपने 10 साल के काम का रिपोर्ट कार्ड लेकर आशीर्वाद लेने आया हूं. देश पहले लाखों करोड़ रुपये के घोटाले से शर्मसार था. कांग्रेस ने जल, थल, नभ में हजारों लाखों करोड़ रुपये के घोटाले किए थे. Ram Temple के लोगों ने कांग्रेस के घर जाकर निमंत्रण दिया लेकिन उन्होंने निमंत्रण को ठुकरा दिया. कांग्रेस ने हिंदुओं की आस्था में भी भेद करने का दुस्साहस किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गंभीर विषय को छेड़ा है. उन्होंने भगवान राम और भगवान शिव के संबंध में खतरनाक बयान दिया है. यह खराब इरादे से दिया गया बयान है, हिंदू समाज को बांटने के लिए खेल खेला गया है. उन्हें राम भक्तों और शिव भक्तों में भेद दिखाई देता है, वे लड़ाना चाहते हैं. हजारों हजार साल से चलती आ रही हमारी महान परंपरा में राम, कृष्ण, शिव हैं, इसे कोई तोड़ नहीं सका है. इस परंपरा को मुगल भी नहीं तोड़ पाए, उसे कांग्रेस तोड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए कितना नीचे जाएगी. जो राम को खत्म करने को निकला था, उसका क्या हश्र हुआ था. कांग्रेस के शहजादे ने भी शक्ति के विनाश करने को बात कही थी. यह शक्ति स्वरूपा माता-बहनें बैठी हैं, हम शक्ति के उपासक हैं. हम अंबा, चामुण्डा, चोटिला के लोग उपासक हैं. कोई दुर्गा, काली, लक्ष्मी, सरस्वती की उपासना करते हैं. शक्ति की उपासना करने वाले हम लोग हैं, क्या हम शक्ति का विनास करने वालों, राम और शिव के बीच भेद करने वाले लोग को स्वीकार करेंगे. कांग्रेस हमेशा से रांग डिलिवरी वाली पार्टी है. देश को आजादी दिलानी थी, बंटवारा कर दिया. विकास करना था, देश को लूट लिया. अब एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण का हक धर्म के आधार पर मुसलमानों को डिलीवर करने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी ने इस संबंध में Karnataka सरकार में मुसलमानों को ओबीसी में शामिल करने की बात बताई. मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप बताई.

  (अपडेट) झुंझुनूं कॉपर माइन में फंसे सभी 14 लोगों को निकाला गया, एक अधिकारी की मौत

कांग्रेस के सरकार में रहने से देश की सुरक्षा दांव पर

Prime Minister Narendra Modi ने जूनागढ़ की सभा में कहा कि कांग्रेस के मन में Gujarat के प्रति नफरत है. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो देश और Gujarat के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है. भारत सरकार के पास देश में द्वीपों के बारे में जानकारी नहीं थी. केन्द्र में उनकी पार्टी की सरकार आने के बाद सेटेलाइट से इसका सर्वे कराया गया. देश के आसपास 1300 से अधिक द्वीप है. इसमें कई द्वीप तो सिंगापुर से भी बड़े हैं. वे इन द्वीपों के विकसित करने का काम करेंगे. कांग्रेस का चलता तो वे हिमालय का भी सौदा कर सकते थे. मोदी ने कहा कि कांग्रेस जब तक सत्ता में रही, देश की सुरक्षा दांव पर लगी थी.

  खड़गे बोले- मोदी सरकार ने कोई भी वादा नहीं किया पूरा

पीएम ने जाम नगर के पूर्व महाराजा से की मुलाकात

Prime Minister Narendra Modi की Thursday को चौथी सभा जामनगर में हुई. यहां पीएम मोदी ने जाम नगर के पूर्व महाराजा जामसाहेब से मुलाकात की. सभा में इसका उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जामसाहेब ने उन्हें पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद दिया है. उनके पगड़ी पहनाने के बाद कुछ बाकी नहीं रह जाता है. जाम साहेब का प्रेम उनके लिए महत्वपूर्ण है. जाम साहेब यदि विजयी भव कहते हैं तो विजय निश्चित हो जाती है.

  चुनावी बांड से दिए गए चंदे की कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से जांच की मांग

जामनगर के प्रदर्शन मैदान में Narendra Modi ने कहा कि रजवाड़ों ने बलिदान दिया है, इसे ध्यान में रखते हुए एक विशाल प्रदर्शनी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति कुप्रचार से शुरू हुई कुंठा की राजनीति देश की प्रगति को लेकर कुंठा-नफरत कांग्रेस के दिल में भरी है. विदेश में भी वे लोग जाकर देश और विकास के विरुद्ध बयान देते हैं.

वहीं जामनगर के विकास कार्य की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि जामनगर में ऐसा Railwayस्टेशन बना है जिसे देखकर लोग हवाईअड्डा भूल जाते हैं. जामनगर के सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. कृषि के क्षेत्र में प्रगति हुई. छोटा-बड़ा व्यापार कर जीविका चलाने वाला Gujarat आज औद्योगिक राज्य बन चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में Gujarat में विमान भी बनने लगेंगे. इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर सेमिकंडक्टर, चिप और ग्रीन हाइड्रोजन भी Gujarat में बनेंगे.

(Udaipur Kiran) /बिनोद/आकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *