हिंदुत्व और भगवा से दिक्कत है कांग्रेस को, अपराधी के गले में भी भगवा नजर आ रहा : सुधांशु त्रिवेदी

हिंदुत्व और भगवा से दिक्कत है कांग्रेस को, अपराधी के गले में भी भगवा नजर आ रहा : सुधांशु त्रिवेदी

jaipur, 14 नवंबर . राज्यसभा Member of parliament व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने Tuesday को jaipur में कहा कि Rajasthan में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. कांग्रेस ने एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें अपराधी के गले में भी भगवा पटका नजर आ रहा है, इससे साफ स्पष्ट है कि इन्हे हिंदुत्व और भगवा से किस हद तक दिक्कत है. क्योंकि कांग्रेस का एक सहयोगी दल सनातन उन्मूलन के लिए कॉफ्रेंस आयोजित करता है, और वही सनातन उन्मूलन की सोच इनके विज्ञापनों में नजर आने लगी है. jaipur में जनवरी 2013 में इसी पार्टी के तत्कालीन गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ आतंकवादी ट्रेनिंग सेंटर चलाता है. जब भाजपा ने सदन में इसका विरोध किया तो गृहमंत्री शिंदे ने अपना बयान वापिस ले लिया.

भाजपा प्रदेश Media सेंटर पर पत्रकारों से बातचीत में त्रिवेदी ने कहा कि jaipur बम धमाकों के आरोपियों के खिलाफ लचर पैरवी की गई और आरोपी बरी हो गए वहीं कन्हैया तेली को बार-बार सुरक्षा मांगने के बावजूद सुरक्षा नहीं दी गई. jaipur में रोडरेज की घटना में समुदाय विशेष के युवक कीMurder पर 50 लाख मुआवजे की घोषणा और कन्हैया तेली को सुरक्षा तक नहीं दे पाए ये लोग. Chief Minister Ashok Gehlot ने कुछ दिन पहले एक घोषणा की थी कि Rajasthan को घूंघट मुक्त बनाएंगे और हिजाब युक्त बनाएंगे मेरा सवाल ये है कि घूंघट से आपत्ति और हिजाब का समर्थन ये कैसा दोहरा चरित्र है. Madhya Pradesh में कांग्रेस प्रत्याशी फिलीस्तीन के समर्थन में मौन धारण करवातीं है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत केवल अर्थव्यवस्था में ही पांचवे स्थान पर नहीं है, हम चौथे सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज वाला देश हैं, ऑटोमोबाइल निर्माण में हम तीसरे नंबर पर हैं और मोबाइल निर्माण में हम दूसरे नंबर पर हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश के मामले में तो हमने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया.

  खाद्य सुरक्षा टीम की मुहाना मंडी स्थित फल विक्रेता की दुकानों- गोदाम पर कार्रवाई

उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस को उन्ही के बयानों पर जमकर घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि जातिगत जनगणना हम कराएंगे, लेकिन हम उनसे पूंछना चाहते हैं कि जातिगत जनगणना बंद किसने करवाई थी ? स्वतंत्र भारत की पहली संसद में 1951 के दौरान तत्कालीन जवाहर लाल नेहरू सरकार ने ही जनगणना पर रोक लगाई थी. राहुल गांधी बताएं कि नेहरू अप्रासंगिक थे या वह गलत थे, हम तो अपनी ओर से कोई आरोप नहीं लगा रहे खुद कांग्रेस के लोग ही खुद पर आरोप लगा रहे हैं. देश में आज महंगाई दर 05 प्रतिशत से नीचे आकर 4.8 प्रतिशत हो गई है. यदि हम राज्यवार महंगाई की बात करें तो Rajasthan में सबसे ज्यादा महंगाई दर जुलाई में 9.6 प्रतिशत थी. पिछले दिनों jaipur में कांग्रेस ने महंगाई को लेकर एक रैली की, लेकिन उस रैली में राहुल गांधी ने महंगाई को छोड़कर हिंदुत्व के खिलाफ अपना भाषण दिया. इसका कारण यह है कि इन्हे महंगाई बेरोजगारी से कोई परेशानी नहीं है इन्हे केवल हिंदु और हिंदुत्व से परेशानी है. ये लोग कहते थे कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था चौपट कर देगी, जबकि इस बार ऑटोमोबाईल सेक्टर, Gold और चौपहिया वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत से 24 प्रतिशत बढ़ी है.

  महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन बुधवार को

त्रिवेदी ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय जब उनकी पूर्ण बहुमत वाली सरकारें हुआ करती थी देश की ग्रोथ रेट 2 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ी उस समय लोग मजाक उड़ाते थे कि ये हिंदु ग्रोथ रेट है, और उस समय महंगाई दर 15 प्रतिशत से ऊपर तक रही थी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान jaipur Member of parliament रामचरण बोहरा, प्रदेश Media संयोजक प्रमोद वशिष्ठ और शैलेन्द्र सिंह गुर्जर मौजूद रहे.

  रियल टाइम वेदर मॉनिटरिंग: ऑब्जर्वेशन के लिए अपग्रेड किए जा रहे वेदर सिस्टम

/राजीव/ईश्वर