कांग्रेस देशहित में विश्वास रखने वाली पार्टी: खड़गे

मंचासीन कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे व तारिक अनवर

कटिहार (बिहार), 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे Friday को Bihar के कटिहार जिला पहुंचे. उन्होंने राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और Bihar में एनडीए की सरकार होने के बावजूद सीमांचल का क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. यहां के कल कारखाने बंद हो गए और शेष बंद होने के कगार पर हैं. यहां के लोग रोजगार को लेकर पलायन कर रहे हैं.

  सनातन का अपमान सपा व इंडी गठबंधन की पहचान : अमित शाह

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग कल तक हमारे साथ थे लेकिन आज वे बीजेपी और एनडीए गठबंधन के साथ हैं लेकिन जनता अभी भी आईएनडीआई एलायंस के साथ मजबूती से जुड़ी है. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस सिद्धांत वाली पार्टी हमेशा से रही है. हमेशा देशहित में विश्वास रखने वाली पार्टी है. कांग्रेस के दो बड़े नेता इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी ने देश की सेवा करते हुए जान दे दी. कांग्रेस का उसूल होता है, जिनके लिए हम लड़ते रहते हैं और बीजेपी का क्या है आरएसएस के एजेंडे को आगे ले जाना.

  तीर्थाटन-पर्यटन साथ-साथ… विश्व पटल पर उभरेगा देश-दुनिया की नजरों से ओझल मानसखंड

खड़गे ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि इस देश में आरएसएस का एजेंडा चले? यदि नहीं तो कटिहार से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर को भारी बहुमत देकर देश में आईएनडीआई एलायंस को मजबूत करते हुए केंद्र में सरकार बनाये.

(Udaipur Kiran) / विनोद/चंदा/चंद्र प्रकाश

  देश के अंदर नक्सलवाद और आतंकवाद का कारण बनीं कांग्रेस की नीतियां : मुख्यमंत्री योगी

Leave a Comment