मुस्लिम लीग के एजेंडा को लेकर कांग्रेस आगे बढ़ रही है: अमित शाह

मुस्लिम लीग का एजेंडा को लेकर कांग्रेस आगे बढ़ रही है-अमित शाह

– दो साल में नक्सलवाद को खत्म कर देने का वादा

बेमेतरा/Raipur, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . छत्तीसगढ़ के दुर्ग Lok Sabha क्षेत्र के बेमेतरा के बेसिक स्कूल में Friday को चुनावी सभा में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दो साल में हम नक्सलवाद को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग के एजेंडा को लेकर कांग्रेस आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि Chhattisgarh की सभी 11 सीटें मोदी जी की झोली में डालना है.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कई रिपोर्ट को दबाकर रखा. हमने ओबीसी को संवैधानिक अधिकार प्रदान किया. मैं कहकर जाता हूं कि एसटी, एससी व ओबीसी आरक्षण को कोई नहीं हटा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम लीग के एजेंडा को लेकर कांग्रेस आगे बढ़ रही है. हमने स्पष्ट कर दिया है कि देश में कभी भी ट्रिपल तलाक, सीएए व 370 को हटाने नहीं देंगे.

उन्होंने दुर्ग Lok Sabha सीट के उम्मीदवार वर्तमान Member of parliament विजय बघेल के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल से भाजपा की सरकार रही है. इन 15 साल में भाजपा ने प्रदेश का विकास किया है.

  राहुल गांधी के खिलाफ 200 कुलपतियों ने लिखा खुला पत्र, कार्रवाई की मांग

अमित शाह ने कहा कि कोई नहीं मानता था कि ईश्वर साहू, रविन्द्र चौबे जैसे कद्दावर नेताओं को हरा देंगे,लेकिन उनका सुपड़ा साफ हो गया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने Chhattisgarh को बनाने का काम किया है.बीस साल में भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया. उन्होंने कहा कि पीडीएस का चावल हमने गरीबों गरीबों तक पहुंचाया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की वोट Bank की राजनीति में भुनेश्वर साहू की जान गई. Chhattisgarh को राज्य बनाने का विरोध कांग्रेसियों ने किया. कांग्रेस सरकार ने नक्सलियों का पालन पोषण किया. देश में नक्सल खत्म किए,लेकिन भूपेश के कारण यहां नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि जब से हमारी नई सरकार बनी है, तब से चार माह के भीतर 90 नक्सली को मारा गिराया है. 123 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. करीब 200 ने सरेंडर किया है. अब तीसरी बार Narendra Modi को पीएम बना दें, तो हम आने वाले दिनों में पूरे राज्य से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे.कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण नक्सलवाद को पालने पोषण काम किया.अमित शाह ने कहा नक्सलियों को समाप्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है.

  वकील और जज हास्य के पात्र नहीं: जॉली एलएलबी-3 के विरुद्ध अदालत में वाद दायर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 70 साल से Ayodhya Ram Temple मामले को अटका कर रखा था. आपने Narendra Modi को पीएम बनाया. पांच साल के भीतर हमने Ram Temple का निर्माण कराया. Ayodhya में Ram Temple प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राहुल गांधी को निमंत्रण भेजा, वे नहीं आए. क्योंकि, उन्हें अपनी वोट Bank की फिक्र था. मोदी जी ने ऐसे काम किए हैं जो एक हजार साल तक कोई नहीं कर पाएगा. राहुल गांधी Ram Temple के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए क्योंकि उन्हें वोट Bank का डर लगता है. जो लोग वोट Bank की राजनीति करने के लिए रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए वे लोग देश में शासन करने के हकदार नहीं है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है कि नहीं है,लोगों से कहा जोर से बोले खड़गे के कान तक आवाज जानी चाहिए. आप सभी ने मोदी जी की दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को कश्मीर से समाप्त कर दिया गया. कश्मीर हमेशा के लिए भारत का हिस्सा बन गया है. मैं जब पार्लियामेंट में कश्मीर कभी लेकर खड़ा हुआ. उस समय विजय जी थे,राहुल बाबा ने कहा अनुच्छेद 370 मत हटाइए.

  आजमगढ़ में सपा विधायक के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से जुड़ा वीडियो वायरल, जांच के आदेश

उन्होंने कहा वहां खून की नदियां बह जाएगी, राहुल बाबा खून की धारा छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई. मनमोहन सिंह सरकार में आलिया-मालिया सब आते थे पाकिस्तान से और बम धमाके करके चले जाते थे. यूपीए की सरकार थी तो पाकिस्तान से घुसपैठ होती थी, मोदी के आने के बाद सब बंद हो गए. हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल खुद अपनी Lok Sabha क्षेत्र दुर्ग को छोड़कर राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे है. भूपेश बघेल के सरकार में कई घोटाले हुए. इसमें कोयला, शराब, महादेव, सीजीपीएससी, डीएमएफ, गौठान शामिल हैं. उनकी सरकार ने तो गोबर तक को नहीं छोड़ा था. हमारी सरकार ने Assembly Elections के दौरान जो वादे किए थे. सभी को मोदी की गारंटी के साथ पूरा कर रहे है.

विशाल जनसभा में भाजपा उम्मीदवार विजय बघेल समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे.

(Udaipur Kiran) / केशव शर्मा/प्रभात

Leave a Comment