राधिका खेड़ा के मामले में कांग्रेस जांच करने का दिखावा कर रही : भाजपा

राधिका खेड़ा के मामले में कांग्रेस जांच करने का दिखावा कर रही-भाजपा

Raipur, 4 मई (Udaipur Kiran) . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ हुई बदसलूकी के मामले में कांग्रेस की रीति-नीति पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सवाल दागा है कि राधिका खेड़ा के मामले में कांग्रेस जांच करने का दिखावा कर मामले की लीपापोती क्यों कर रही है? देव ने कहा कि जब यह घटना हुई, उसके ठीक दूसरे दिन कांग्रेस के नेशनल Media कोऑर्डिनेटर पवन खेड़ा तो Raipur में थे. अगर वह चाहते कि सचमुच राधिका खेड़ा को न्याय मिले तो वहीं आमने-सामने सारी बात सुनकर मामले का पटाक्षेप कर देते और खेड़ा को न्याय दिलवा देते.

देव ने कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा को विश्वास दिलाया है की Chhattisgarh में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा. यह Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है. छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन है. खेड़ा Police में रिपोर्ट दर्ज कराती हैं तो प्रदेश सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी होकर, यथोचित कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाएगी.

  जगदलपुर : दो मई से लागू वन वे व्यवस्था हटायी जायेगी, प्रशासन ने भी जतायी सहमति

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने Saturday को जारी अपने बयान में कहा कि इस पूरे मामले के मद्देनजर हैरत तो इस बात पर हो रही है कि ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ का जुमला उछालने वालीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा छत्तीसगढ़ आकर महिला सम्मान, सुरक्षा और सशक्तीकरण की डींगें हाँक गईं. पर इस मामले में उनके मुँह से दो बोल तक नहीं फूटे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तो इस मुद्दे पर सवालों से बचने के लिए यहां आयोजित अपनी पत्रकार वार्ता ही रद्द करके दिल्ली लौट गए. छत्तीसगढ़ आकर दिल्ली लौटने के बाद पवन खेड़ा को भी इस मामले की सुध लेना याद आया! देव ने कहा कि दरअसल महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ करना कांग्रेस के डीएनए में रचा-बसा है.

देव ने कहा कि पीड़ित पक्ष कोई साधारण महिला नहीं है, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और वह खुलेआम कह रही हैं, सोशल Media पर लिख रही है कि उनसे दुर्व्यवहार हुआ. देव ने कांग्रेस प्रवक्ता सु खेड़ा के उस ट्वीट का उल्लेख भी किया, जिसमें खेड़ा ने दो दिन पूर्व कहा था- दुशील को लेकर कका का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है. पूर्व Chief Minister बघेल आखिर क्यों अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के अपमान की कीमत पर किसी के प्रति मोहग्रस्त हैं?

  ओडिशा की जनता इस बार परिवर्तन चाह रही, बनेगी बीजेपी की सरकार : डिप्टी सीएम साव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि कांग्रेसियों के लिए इससे अधिक शर्मनाक और क्या हो सकता है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के पास न्याय मांगने के लिए खेड़ा को सुरक्षा के लिहाज से अपनी मां के साथ जाना पड़ा! महिलाओं के सम्मान, उनके लिए महालक्ष्मी न्याय योजना और लड़की हूं, लड़ सकती हूं का ढोल पीट रही कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा यह बताएं कि जब कांग्रेस में ही महिला नेत्रियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है, राष्ट्रीयस्तर की नेत्री को ही न्याय के लिए पाँच दिनों से इंतजार करना पड़ रहा है, वह कांग्रेस देश की महिलाओं के सम्मान की रक्षा और उनके साथ क्या खाक न्याय करेगी?कांग्रेस नेतृत्व राधिका खेड़ा को न्याय दिलाता है तो उसे अर्चना गौतम को भी न्याय दिलाना पड़ता जिनसे प्रियंका वाड्रा के निज सचिव ने Raipur में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रियंका की मौजूदगी में बदसलूकी की थी. देव ने हैरत जताई कि जिस कांग्रेस के एकमात्र मालिक गांधी परिवार के तीन में से दो मुखिया महिलाएँ हैं, वह कांग्रेस आज भी महिलाओं को इस्तेमाल करके भूल जाती है. कांग्रेस महिलाओं से न्याय, उनके सम्मान और सशक्तीकरण की बातें सिर्फ घोषणा पत्र में करती है, जमीनी धरातल पर वह महिलाओं को वोट Bank के तौर पर इस्तेमाल करके उनसे हर बार छलावा ही करती है, यह एक बार फिर साबित हो गया.

  रायपुर : कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने समर कैंप 2024 का किया शुभारंभ

(Udaipur Kiran) /केशव शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *