कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों को झूठी गारंटियों में गुमराह किया : जयराम ठाकुर

हिमाचल के लोगों को झूठी गारंटियों में गुमराह किया, अब Rajasthan में कांग्रेस की सभी गारंटियां पूरी तरह झूठ : जयराम ठाकुर

jaipur, 15 नवंबर . Himachal Pradeshके पूर्व Chief Minister और हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने Wednesday को jaipur में कहा कि आज से करीब 11 महीने पहले Himachal Pradeshमें Assembly Elections हुए थे जिसमें कांग्रेस ने Rajasthan की तरह ही गारंटियां दी थी. वहां के लोगों को झूठी गारंटियों में गुमराह किया गया. अब Rajasthan में गारंटियां दे रहे हैं जो पूरी तरह झूठ है. Rajasthan की जनता को समझने की जरूरत है कि वह इस तरह के झूठे प्रलोभन में ना आए.

  जेडीए ने 49 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

भाजपा Media सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ठाकुर ने कहा कि Rajasthan में अभी तक जो सात गारंटियां दी हैं उनमें अधिकांश वही हैं जो हिमाचल में दी गई थी. किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा खोखला निकला उल्टा यह स्थिति हो गई कि लगभग 20 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन नीलाम हो गई दर्जनों किसानों ने आत्महत्या कर ली. Rajasthan में भी गाय का गोबर खरीदने की बात कही है, जबकि लंपी वायरस के समय सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत गौ माता Rajasthan में ही मरी थी जो लोग गाय की सुरक्षा नहीं कर सकते वो गोबर कैसे खरीद सकते हैं. Rajasthan में लाल डायरी का नाम सीएम गहलोत से ऐसे जुड़ गया कि जैसे लाल डायरी का जिक्र होता है Chief Minister गहलोत की बौखलाहट बढ़ जाती है. दूसरी और केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है. Rajasthan को मजबूत करने के लिए केंद्र की योजनाओं के माध्यम से जो सहयोग दिया है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने उन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का मन नहीं बनाया. Rajasthan के लिए डबल इंजन की सरकार अति आवश्यक है, और आगामी Assembly Elections में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी और कांग्रेस की विदाई होगी.

  चारागाह भूमि पर बने 150 मकानों का अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर के आगे बैठीं महिलाएं

हिमाचल के पूर्व Chief Minister जयराम ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के Chief Minister और हिमाचल चुनाव के प्रभारी भूपेश बघेल पर भी तंज कसा.

/राजीव/ईश्वर