कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था : विष्णुदेव साय

कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था- विष्णु देव साय

Raipur, 3 मई (Udaipur Kiran) . Assembly Elections 2018 के समय कांग्रेस पार्टी ने लोकलुभावन जन घोषणा पत्र जारी किया था. जिसमें 36 वादे थे, उनको पूरा समय मिला सरकार चलाने का लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए. साथ ही 5 सालों में कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था. कोयला, बालू, शराब, डीएमएफ राशि में घोटाला जैसे बहुत से घोटाले कर जनता के विश्वास से उतर चुकी थी. भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एकजुट होकर काम किया जिसके कारण हमें अच्छी सफलता मिली. Chief Minister विष्णुदेव साय ने Friday को पत्रकारों से चर्चा करते उक्त बातें कही.

उन्होंने कहा कि Assembly Elections के 6 महीने पहले तक लग रहा था कि कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. लेकिन हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद,प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों का लगातार प्रवास Chhattisgarh में रहा. साथ ही जनता का विश्वास भाजपा और देश के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति बहुत बढ़ा. जिससे हम चुनाव जीत गए.

प्रदेश की पूरी सीटें जीतने के सवाल पर साय ने कहा कि पहले 2 बार के चुनाव में 11 में से 10-10 सीटें हम लोग जीत चुके हैं. पिछले Assembly Elections में 15 सीटों पर आ गए थे. लेकिन वहीं 5- 6 महीने बाद जब Lok Sabha चुनाव हुए तो 11 में से 9 सीट एवं विधानसभा की दृष्टि से 65 सीटें भाजपा ने जीती थी. इस बार तो प्रधानमंत्री के 10 सालों के कार्यों का मूल्यांकन जनता के पास है और पिछले तीन महीने में हमारी Chhattisgarh की सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े काम किए हैं.

  कुंए में गिरा तेंदुआ, वन विभाग के कर्मचारियों ने निकाला बाहर

18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी है, 12 लाख से ज्यादा किसानों को 2 साल से ज्यादा का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपये दिए हैं. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद एवं प्रति क्विंटल 3100 रुपये धान की कीमत मिली है और 24 लाख 72 हजार से ज्यादा किसानों को 13320 करोड़ रुपये अंतर की राशि दी गई है. हमारी जो विवाहित माताएं-बहनें हैं उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत 2 महीने का जो उनका 1000 रुपया का किश्त है, वो देने का काम किए हैं. हर महीने के पहले सप्ताह में उनको किश्त दे देंगे. रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि बस्तर-सरगुजा जैसे आदिवासी बाहुल्य संभाग में तेंदूपत्ता जहां आय का एक बड़ा स्रोत है. उसे 4000 से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा खरीदने का सरकार आदेश कर चुकी है और ये सभी काम मोदी के गारंटी के अंतर्गत हो रहे हैं. जिनका असर जनता पर हो रहा है. इस कारण मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि इस बार Chhattisgarh में पूरी 11 में से 11 सीट भाजपा जीतेगी और रिकॉर्ड टूटेगा.

  रायपुर : नन्हीं बच्ची इनाया के साथ आत्मीय पल को साझा किया मुख्यमंत्री साय ने

नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता के बात पर सीएम साय ने कहा कि इसका श्रेय तो डबल इंजन सरकार को जाता है. जिसके तहत हम मजबूती से लड़ पाए हैं और केंद्र से बहुत सहयोग भी मिला है. प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री ने नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प लिया है. प्रदेशवासियों ने देखा है कि पिछले 3 महीने में लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं, आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं और ये बड़ी सफलता हमारे सैनिकों को मिल रही हैं.

एक सवाल के जवाब में विष्णुदेव साय ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा के प्रति और मोदी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. पहले कांग्रेस वर्सेज ऑल होते थे आज बीजेपी वर्सेज ऑल है. ये हम लोगों का अचीवमेंट है. सही मायने में भाजपा में लोकतंत्र है, कार्यकर्ताओं का सम्मान है. प्रत्येक 3 साल में पदाधिकारी बदल जाते हैं. एक हमारे जैसे छोटे से गांव का व्यक्ति, किसान का बेटा Chief Minister बन सकता है, चाय बेचने वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता हैं. ये सब कुछ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव हैं.

  रायपुर : गुढ़ियारी थाना प्रभारी के. के. कुशवाह हुए सम्मानित

पूर्व Chief Minister भूपेश के ऊपर First Information Report को उनके द्वारा गलत बताए जाने के सवाल पर Chief Minister ने कहा कि ये तो अब वो ही जाने, एजेंसियां तो जांच कर रही है. आगे वो दोषी पाए जाते हैं तो कानून सबके लिए बराबर हैं चाहे कोई पूर्व Chief Minister हो या एक आम आदमी, आरोप सिद्ध होंगे तो जेल तो जाना पड़ेगा.

घोटालेबाजों के जेल जाने के सवाल पर साय ने कहा कि पिछले पांच साल में जो शराब, कोयला, डीएमएफ फंड सहित बहुत से भ्रष्टाचार हुए हैं. पूर्व Chief Minister पर भी महादेव ऐप में प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है, First Information Report भी हुई है. सभी की लगातार जांच चल रही हैं. पीएससी घोटाला एवं बिरनपुरMurder कांड की जांच भी CBI ने शुरू कर दी है और जो भी दोषी पाए जाएंगे वो बख्शे नहीं जाएंगे.

(Udaipur Kiran) /केशव शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *