कांग्रेस पार्टी युवा, किसान, विकास विरोधी : भाजपा

शिमला, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भाजपा के पूर्व मंत्री एवं संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुखराम चौधरी ने कांग्रेस नेता संजय अवस्थी और अनिरुद्ध सिंह को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी युवा, किसान, विकास विरोधी हैं. कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022-23 के अनुसार प्रदेश की बेरोज़गारी की दर 4.4 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में 7,42,845 आवेदक पंजीकृत हैं. यह बेरोजगारी कांग्रेस राज में बढ़ती दिखाई दे रही है. जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से एक भी नौकरी नहीं दे पाई है पर 10 हजार नौकरियां जरूर छीन ली है. यह वही 10 हजार लोग है जो आउटसोर्स में काम कर रहे थे और कोविड़ संकट काल के समय जनता की सेवा कर रहे थे. उनको भी इस कांग्रेस सरकार में नौकरी से निकाल दिया था.

  हिमाचल में कांग्रेस की हालत खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी : राजीव बिंदल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बार-बार धन बल के राग गा रहे हैं पर अगर उनके पास कोई सबूत है तो जनता के समक्ष पेश करें. केवल मात्र बयान देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश ना करें. इस सारे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी इलेक्शन कमीशन के पास भी गई है और कोर्ट में Chief Minister के खिलाफ मानहानि का दावा भी किया है ऐसी टिप्पणियां कांग्रेस नेता को नही देनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी केवल एक नैरेटिव बनाने का प्रयास कर रही है.

  कांग्रेस ने कांगड़ा से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा उतारे मैदान में, हमीरपुर से सतपाल रायजादा

उन्होंने कहा कि बात रही 680 करोड़ के राजीव गांधी स्टार्ट अप फंड की यह भी Central Governmentको योजना है, जिसका केवल नाम Himachal Pradeshमें बदला गया है. हिमाचल में जयराम ठाकुर सरकार के समय स्वभलंभन योजना चलाई गई थी, जिसमे करोड़ों के फंड देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया था.

  देव नीति को कांग्रेस ने हमेशा दिया सम्मान : शर्मा

सुखराम चौधरी ने कांग्रेस के मंत्री अनिरुद्ध सिंह का जवाब देते हुए कहा कि पूरी जनता जानती है कि देश में जब से कांग्रेस पार्टी का जन्म हुआ है तब से वह परिवारवाद से ग्रस्त है. आप देश में किसी भी प्रदेश को उठाकर देख लो तो एक के बाद एक बाप, दादा एयर पोता इन्हीं के परिवारजनों ने कांग्रेस में राज भी किया और चुनाव भी लड़ा.

(Udaipur Kiran) /उज्जवल

Leave a Comment