मुसलमानों को बहलाने का काम कर रही कांग्रेस-सपा : कुंवर बासित अली

मुसलमानों को बहलाने का काम कर रही कांग्रेस-सपा : कुंवर बासित अली

– मोदी को वोट कर रहा अल्पसंख्यक, तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाएं खुश

कानपुर, 07 मई (Udaipur Kiran) . चुनाव में ही कांग्रेस और सपा को मुसलमानों की याद आती है और जब अधिकार की बात आती है तो मुसलमान को कतई जगह नहीं मिलती. अब चुनाव का समय है तो दोनों पार्टियां मुसलमानों को बहलाने का काम कर रही हैं. वहीं भाजपा सरकार में पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ मुसलमानों को मिल रहा है. तीन तलाक से मुस्लिम महिलाएं भी खुश हैं और अबकी बार Prime Minister Narendra Modi के नाम पर मुसलमान वोट कर रहा है. यह बातें Tuesday को Kanpur पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने पत्रकार वार्ता में कही.

  हमीरपुर लोकसभा-47 की सीट पर अब मचा चुनावी घमासान

उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए फार्मूले पर कहा कि पीडीए में ए यानि अल्पसंख्यक गायब है. दलित पहले ही उनसे दूर हो चुका है और बचा पी भी साथ छोड़ गया है. कन्नौज के मंदिर में अखिलेश यादव के दर्शन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर की गंगाजल से धुलाई के सवाल पर कहा कि यह क्रिया की प्रतिक्रिया है.

  वरिष्ठों के ज्ञान का उपयोग करें नए अधिवक्ता: न्यायमूर्ति पंकज मित्थल

उन्होंने कहा कि बेशक अखिलेश हिंदू हैं, लेकिन जिस तरह से Ram Temple के दर्शन से अखिलेश ने दूरी बनाई, उससे हिंदू समाज के लोग आहत हैं. मुसलमानों में अब ‘न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है’ का नारा चल रहा है. Uttar Pradesh की सभी सीटों पर इंडी गठबंधन की हार होने जा रही है और Prime Minister Narendra Modi तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

  लोकसभा चुनाव भारतीय राजनीति का स्वरूप तय करेगा : सुप्रिया श्रीनेत

खत्म होना चाहिये मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संविधान में सभी को समान जगह मिली है और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड संविधान विरोधी है. इस बोर्ड को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिये. वहीं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने भी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को अनुचित बताया.

(Udaipur Kiran) /राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *