कांग्रेस जाति व क्षेत्र के आधार पर लोगों को बांटकर शासन करना चाहती है: विष्णुदत्त शर्मा

Vishnudutt Sharma

राजगढ़, 3 मई (Udaipur Kiran) . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने Friday को राजगढ़ लोगसभा क्षेत्र के नरसिंहगढ़ विधानसभा के तलेन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों की राह पर चल रही है, जिस तरह से अंग्रेज फूट डालो और राज करो की नीति पर कार्य करते थे, उसी प्रकार कांग्रेस पार्टी आज भी जाति और क्षेत्र के आधार पर लोगों को बांटकर शासन करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और दिग्विजय सिंह के खून में आज भी अंग्रेजों का जींस है. वर्ष 2003 से पहले Madhya Pradesh को बंटाढार बनाने वाले दिग्विजय सिंह अब राजगढ़ Lok Sabha क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं, लेकिन Madhya Pradesh और राजगढ़ की जनता Madhya Pradesh को बंटाढार करने वाले दिग्विजय सिंह को इस चुनाव में सबक सिखाने को तैयार है.

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और मिस्टर बंटाढार दिग्विजय सिंह ने Ayodhya में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर सनातन का अपमान किया है. सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना से सबूत मांगकर सेना का अपमान, सनातन का अपमान करने का बदला राजगढ़ की जनता लेगी.

  जबलपुर : वेयरहाउस में विधायक तहसीलदार ने मिलकर मारा छापा, कई अधिकारी निलंबित

दिग्विजय सिंह ने सड़क, बिजली, पानी के लिए तरसा दिया था

उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 से पहले दिग्विजय सिंह ने Madhya Pradesh की जनता को सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा दिया था. 2003 से पहले Madhya Pradesh को बंटाढार बनाने वाले दिग्विजय सिंह द्वारा खुद को सनातनी बताना उनका सबसे बड़ा झूठ है. दिग्विजय खुद को सबसे बड़ा सनातनी बताते हैं, यह उनका सबसे बड़ा सफेद झूठ है. जो व्यक्ति Ayodhya में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करें, राम भक्तों पर गोली चलाने वालों का समर्थन कर, उनको राजगढ़ Lok Sabha की जनता हर बूथ पर जवाब देगी.

दिग्विजय सिंह जैसी विचाराधारा को पनपने नहीं देना है

शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर सेना और सैनिकों का अपमान किया था. यह दोहरे चरित्र वाले लोग हैं. जयचंद की भूमिका के सारे गुण दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं में हैं. दिग्विजय सिंह जैसे विचारधारा को Madhya Pradesh और देश में नहीं पनपने देना है. दिग्विजय सिंह ने Ayodhya में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का विरोध किया और खुद को उस कुल का बताते हैं. लेकिन गांधी परिवार का दरबारी बने रहने के लिए उन्होंने Ayodhya में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर सनातन का अपमान किया है. राजगढ़ क्षेत्र से भी कई लोग कार सेवक के रूप में Ayodhya पहुंचे थे और उन पर भी गोलियां व लाठियां बरसीं. आज वही दिग्वजय सिंह और कांग्रेस पार्टी रामभक्तों पर गोलियां और लाठियों बरसाने वाली पार्टी के समर्थन में खड़े हैं, यही है दिग्विजय सिंह का दोहरा चरित्र.

  छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में चूहों ने कुतरे महिला मरीज के पैर

दिग्विजय सिंह इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता पहले बहन-बेटियों का अपमान करते हैं, फिर घिरते हैं तो बयान को तोड़-मरोड़कर बताने का बहाना बनाकर माफी मांगने की नौटंकी करते हैं. हमारी दलित बहन का अपमान जिस करत से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने किया है, इसका सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. Madhya Pradesh की माता-बहनें व दलित समाज कांग्रेस को इस अपमान का सबक सिखाएगा. दिग्विजय सिंह यह जान चुके हैं कि वे चुनाव नहीं जीत रहे, इसलिए लोगों को अब इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मेरा तो यह अंतिम चुनाव है.

  खरगोनः ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

अधिक से अधिक मतदान की अपील करें

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में गरीब कल्याण, विकास, जनहितैषी कार्यों को जनता को बताकर लाभार्थी योजनाओं की जानकारी दें और मतदाता पर्ची का वितरिण करें. कार्यकर्ता भाजपा की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों जनता को बताने के साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर Narendra Modi जी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने की अपील करें.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जनसंपर्क कर किया लाभार्थियों से संवाद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने Friday को राजगढ़ Lok Sabha क्षेत्र के नरसिंहगढ़ विधानसभा के कुरावर और इकलेरा गणेश मंदिर के पास जनसंपर्क कर लाभार्थियों से संपर्क कर हितग्राही योजनाओं की जानकारी दी. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने पचोर और ब्यावरा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर और बाजर में दुकानों पर जाकर जनसंपर्क किया और लाभार्थियों से संपर्क कर Narendra Modi को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की है.

(Udaipur Kiran) / नेहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *