कांग्रेस के वीडियो, बातें, वादे, नारे व नियत सभी फेक: नरेन्द्र मोदी

पीएम मोदी

-आरक्षण पर बोले नरेन्द्र मोदी- धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल नहीं खेलने दूंगा

– Narendra Modi ने डीसा में बनासकांठा और पाटण सीट के उम्मीदवार के पक्ष में की सभा

डीसा, 1 मई (Udaipur Kiran) . Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि कांग्रेस की लोग मोहब्बत की दुकान चलाने निकले थे, लेकिन इसमें इन्होंने फेक फैक्टरी खोल दिया है. जनता के पास जाने के लिए इनकी जुबान पर सत्य नाम के शब्द नहीं है. कांग्रेस की वीडियो, बातें, वादे, नारे, नियत सभी फेक हैं.

प्रधानमंत्री मोदी Wednesday को Gujarat के बनासकांठा जिले के डीसा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. Prime Minister Narendra Modi Wednesday को अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर Gujarat पहुंचे है. उन्होंने बनासकांठा जिले के डीसा से बनासकांठा और पाटण सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगे. उन्होंने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत है तो सामने से वार करो, यह फेक वीडियो का खेल बंद करो. कुछ पल आप लोगों को गुमराह कर पाओगे, लेकिन देश इसकी बड़ी सजा देगा. मोदी ने आरक्षण और संविधान को लेकर विपक्षी दलों की बातों का करारा जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने जो संविधान दिया है. संविधान की सुचिता को बनाए रखेंगे. मोदी जब तक जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा. एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब को जो आरक्षण मिला है, वह संविधान के तहत, बाबा साहब अंबेडकर के आशीर्वाद से मिला है, उसमें रत्तीभर भी कोई लूट नहीं सकता है. कांग्रेस के लोग चाहते हैं कि इस आरक्षण को लूटकर मुस्लिमों को दे दें, लेकिन वे ऐसा नहीं होने देंगे. जिन्हें आरक्षण मिला है उनके आरक्षण की रक्षा की जाएगी.

  जम्मू की नियंत्रण रेखा के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

प्रधानमंत्री ने Gujarat के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मां अंबा के चरणों में आकर Gujarat में यह पहली चुनावी सभा का सौभाग्य मिला है. Gujarat की धरती ने जो मुझे शिक्षा और संस्कार दिया. उसी की बदौलत Gujarat में लंबे समय तक Chief Minister बनाए रखा, इन सभी चीजों का दिल्ली में लाभ मिला है. मोदी ने कहा कि चुनाव प्रचार की शुरुआत कर्मठ माता-बहनों के क्षेत्र से हो रही है. मोदी ने कहा कि Gujarat का आज स्थापना दिवस है. यह हम सभी के लिए नए संकल्प, नई ऊर्जा का दिन है. इस निमित्त पर आज हम संकल्प ले कि विकसित भारत बनाने के लिए विकसित Gujarat हम कोई कमी नहीं रहने देंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सबने मुझे 2014 में दिल्ली भेजकर देश की सेवा करने का अवसर दिया. वर्ष 2014 से पहले सरकार थी, तब देश में चारों ओर आतंकवाद, घोटाले थे, चारों ओर भ्रष्टाचार, सारे नीति-निर्णय ठंडे बस्ते में पड़े थे. देश निराशा के गर्त में डूब गया था. मोदी ने कहा कि मैंने कोशिश की और देश को संकट से बाहर लाने का प्रयास किया.

  नाबालिग बेटी के साथ रेप के मामले में पिता दोषी करार, सजा पर 24 मई को सुनवाई

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 का यह चुनाव मेरे 20-25 साल के अनुभव को लेकर आया हूं. देश जो नई ऊंचाई पर पहुंचा है, देश के सामर्थ्य को भली-भांती जाना हूं, मैं इसका पुजारी बन गया हूं. गारंटी ऐसे नहीं दी जाती है, मेरे पास अनुभव था, देश के सामर्थ्य को पहचानने का. मेरी गारंटी है कि आने वाले तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बना कर रहूंगा. इसका लाभ वर्तमान पीढी और आने वाली पीढी को भी मिलेगा. मोदी ने आश्वस्त किया कि तीसरी बार सरकार आएगी तो 100 दिन में क्या करना है. उसका प्लान हमने अभी से बना लिया है. गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नए निर्णय, नए गति और नया संकल्प लेकर आने वाले हैं. मोदी ने कहा कि इसलिए पहले से अधिक एकजुट होकर हरेक बूथ पर कमल खिलाना है. आप उम्मीदवार को एक वोट देंगे तो वह वोट मोदी को भी जाएगा और वह गारंटी पक्की हो जाएगी.

  कोई माई का लाल सीएए को खत्म नहीं कर सकता : नरेन्द्र मोदी

मोदी ने कहा कि Gujarat के लोगों को सैल्यूट करूंगा कि कभी अस्थिर सरकार नहीं दिया है. राजनीतिक अस्थिरता ने देश का नुकसान किया है. इससे उद्योगों को पनपनने नहीं दिया, विजन के साथ सरकारों को काम नहीं करने दिया. Gujarat में जनता ने कांग्रेस को हटाया तो फिर पैर जमने नहीं दिया. कांग्रेस के पास न तो विजन है, न काम करने का जज्बा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने मोदी का अपमान करना और तेज कर दिया. कांग्रेस ने मोदी समाज को चोर कहा. Gujaratियों के खिलाफ नफरत फैलने की कोशिश की. उनके माता-पिता को भी बुरा-भला कहा है. अब फिर से इंडी गठबंधन झूठ लेकर आया हैं, उनका इको सिस्टम झूठ फैला रहा हैं. कभी कहते हैं कि मोदी को जेल में डाल देंगे, सिर फोड़ देंगे. इस बार वे भी वे पहले से कम सीटों पर सिमट जाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के दो चरण पूरे हुए हैं. पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त पड़ा है, दूसरे में ध्वस्त हो गया है. Rajasthan में उन्हें एक सीट भी मिलने की संभावना नहीं है. इसलिए इंडी गठबंधन बौखलाहट में कुछ भी कर रहे हैं.

(Udaipur Kiran) /बिनोद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *