माकपा-कांग्रेस भाजपा के सबसे बड़े सहयोगी, एक भी वोट ना दें – ममता

ण

Kolkata , 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . West Bengal में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और ँदूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार प्रसार भी जोर-जोर से चल रहा है. इसी कड़ी में Saturday को मालदा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची Chief Minister ममता बनर्जी ने एक बार फिर माकपा और कांग्रेस पर एक सुर में हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ये दोनों पार्टियां भाजपा के सहयोगी हैं और इन्हें एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए.

  कुणाल घोष ने की भाजपा उम्मीदवार की प्रशंसा, तृणमूल महासचिव के पद से हटाए गए

ममता ने दावा किया कि Lok Sabha चुनाव में इंडी गठबंधन की जीत होगी और वह सरकार का हिस्सा रहेंगी. हालांकि उन्होंने फिर दोहराया कि बंगाल में कोई गठबंधन नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन दिल्ली में है. बंगाल में माकपा और कांग्रेस भाजपा के सहयोगी के तौर पर काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें एक भी वोट नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां से पहले भाजपा और कांग्रेस के लोग जीतते रहे हैं लेकिन बंगाल के लिए कुछ नहीं किया. इनमें से किसी ने भी बंगाल के हक की आवाज नहीं उठाई. केवल तृणमूल कांग्रेस लड़ रही है और लड़ेगी. बंगाल के लोगों के हक के लिए केवल मैं लड़ रही हूं. ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि इस गठबंधन का नाम और शुरुआत मैंने की थी लेकिन इसे हाईजैक कर लिया गया. मैं गठबंधन का हिस्सा जरूर हूं लेकिन बंगाल में नहीं. बंगाल के लिए मैं अकेले लड़ रही हूं और जीतने के बाद गठबंधन को सहयोग करूंगी. (Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

  ब्रिगेड मैदान से महिला का अधजला शव बरामद

Leave a Comment