दलित युवती का शव कुएं में मिला, सांसद डॉ. किरोड़ी ने कहा कि गैंगरेप के बाद हत्या हुई

Member of parliament डॉ मीणा 

हिंडौन/ jaipur, 14 जुलाई . हिंडौन के नादौती थाना के भीलापाड़ा मोड़ पर एक कुएं में Thursday को एक युवती का शव मिला. युवती Wednesday सुबह से घर से लापता थी. परिजनों ने दुष्कर्म के बादMurder का आरोप लगाया है. मृतका के चेहरे पर तेजाब के निशान मिले हैं. हिंडौन के राजकीय चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम किया गया.

भारतीय जनता पार्टी ने युवती कीMurder और दुष्कर्म मामले की जांच के लिए प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया है. यह समिति तुरंत प्रभाव से Karauli जाकर सम्पूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को रिपोर्ट सौंपेगी. समिति में प्रदेश महामंत्री व Member of parliament दीया कुमारी, Bharatpur Member of parliament रंजीता कोली और महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा को शामिल किया गया है.

  रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण 17 से

टोडाभीम, डीएसपी अमरसिंह ने बताया है कि युवती के चेहरे और हाथ पर सफेद निशान हैं. किसी ने तेजाब डाला है. युवती Wednesday से लापता थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मृतका Karauli जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव की रहने वाली है. उसके पिता दुबई में मजदूरी करते हैं.

सूचना मिलने पर Member of parliament डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे औरMurder रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में डेरा डाले हुए हैं. डॉ. मीणा नेMurder का खुलासा करने और पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता देने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहनपुरा, टोडाभीम में दलित बेटी को तड़के सुबह मुंह में कपड़ा ठूंस कर घर से उठाया. फिर Gangrape किया. गोली मारी, मरी नहीं तो तेजाब डाला और फिर कुएं में फेंका. क्रूरता की इंतहा पार करने वाले दरिंदगों को Police शीघ्र गिरफ्तार करें और सरकार कड़ी सजा सुनिश्चित करें. न्याय के लिए परिजनों के साथ हिंडौन में हूं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में महिलाओं पर अत्याचार को बढ़ावा मिल रहा है. Member of parliament ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर्स को लताड़ लगाई. उन्होंने कहा किसी दबाव में आकर दलित युवती की रिपोर्ट को गलत मत बनाना. उन्होंने जिला Collector अंकित कुमार सिंह से फोन पर वार्ता कर मेडिकल बोर्ड द्वारा बताई रिपोर्ट पर आपत्ति जताई.

  जयपुर शहर में पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से करने के निर्देश

विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कब तक हर रोज़ इस तरह की मन विचलित करने वाली ख़बर सामने आती रहेगी. Karauli टोडाभीम के नादौती क्षेत्र में दलित बेटी को एसिड से जलाकर उसकीMurder कर कुएं में शव फेंकने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है. कांग्रेस सरकार के साढ़े चार सालों के कार्यकाल में Rajasthan की माताओं और बहनों पर हो रहें अत्याचार और उत्पीड़न के लिए प्रदेश के Chief Minister Ashok Gehlot को जनता कभी माफ नहीं करेगी.

  पर्यावरण संरक्षण के लिए सिक्किम से सीख लें : राज्यपाल

/ईश्वर