दंतेवाड़ा : नक्सल गश्त पर निकले जवान के बंदूक से दुर्घटनावश चली गोली, एक डीआरजी जवान बलिदान, एक घायल

फाईल फोटो - जवान

दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के दंतेवाड़ा जिले के थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सीमावर्ती इलाके में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी का एक जवान आरक्षक जोगराज कर्मा बलिदान हो गया, जबकि एक जवान आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गया है.

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि, Wednesday की रात में जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान ये घटना हुई है, किस जवान की बंदूक से गोली चली, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. जवान अब भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर हैं, लौटने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी.

  अबूझमाड़ को नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना बनने नहीं दिया जायेगा – सुंदरराज पी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके हांदावाडा, हितावड़ा में डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान में निकली थी. नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान Wednesday रात लगभग 11 बजे दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा और आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए. घायल जवान आरक्षक जोगराज कर्मा की अत्याधिक रक्त स्त्राव हो जाने से उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. वहीं घायल आरक्षक परसूराम अलामी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर Raipur रवाना किया गया.

  शराब घोटाला : टुटेजा-ढेबर समेत अन्य आरोपितों के 205 करोड़ की संपत्ति कुर्क

उल्लेखनिय है कि इससे पहले चरण के मतदान के दौरान उसूर इलाके में मतदान केंद्र से 500 मीटर दूर अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) का सेल फटने से Central Reserve Police Force जवान देवेंद्र कुमार सेठिया बलिदान हो गया था. उन्हें घायल अवस्था में जगदलपुर लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

  रायगढ़-निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पुलिसअधीक्षक ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Leave a Comment