कोंडली में गिरे मकान के लिए एक करोड़ का मुआवज़ा दे दिल्ली सरकार: वीरेन्द्र सचदेवा

वीरेन्द्र

New Delhi, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने कोंडली में एक मकान के गिरने की दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दिल्ली सरकार से क्षतिग्रस्त मकान के मालिक को एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि घर के पास नाले की खुदाई से घर में पहले दरारें आईं परन्तु शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने और स्थानीय विधायक ने बिल्कुल ध्यान नही दिया. अंततः कुछ ही घंटे में मकान गिर गया. यह दिल्ली सरकार की लापरवाही का नतीजा है.

  एम्स हॉस्टल में छात्रा की आत्महत्या के बाद प्रदर्शन

मकान में मयूर विहार जिला भाजपा की अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व महामंत्री सत्यप्रकाश का परिवार रहता है. हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि सारी पूर्वी दिल्ली में नालों में गाद भरी है, दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते नालों की दुर्दशा है. आज जो घटना कोंडली मे हुई ऐसी घटना का खतरा कांति नगर और गाज़ीपुर डेयरी फार्म के पास सहित पूर्वी दिल्ली मे कई स्थानों पर बना रहता है. मल्होत्रा ने कहा कि आज की दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक एवं आम आदमी पार्टी नेता कुलदीप कुमार की है और उन्हें इसकी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार कर इस्तीफा देना चाहिए.

  भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी

Leave a Comment