दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे और गरोठ – उज्जैन फोर लेन मार्ग से क्षेत्र का हुआ विकास: सांसद

दिल्ली - Mumbai  एक्सप्रेस वे और गरोठ - उज्जैन फोर लेन मार्ग से क्षेत्र का हुआ विकास - सांसद

मंदसौर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . दस वर्षो में संसदीय क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है. Narendra Modi जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं. 2500 करोड की लागत से गरोठ-उज्जैन फोरलेन मार्ग बनने से क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी. वहीं दिल्ली Mumbai एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने से आवागमन सुगम होने के साथ व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा. भानपुरा नहर परियोजना, गरोठ सिंचाई योजना,सुवासरा शामगढ़ सिंचाई योजना से हर गांव के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने से क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे. मोदी सरकार ने किसानों और गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है. उक्त बात भाजपा प्रत्याशी व Member of parliament सुधीर गुप्ता ने भैसोदा मंडल के ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही. Member of parliament सुधीर गुप्ता ने दुधाखेड़ी माताजी की आरती व दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

  मप्रः भाजपा चुनाव प्रबंधन टोली की बैठक आज

Friday को भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने भैसोदा मंडल के बुडनपुर,कुतलखेडी, सातलखेडी, परोनिया, दुधाखेडी, टुंगनी, मिठृनखेडी, हरनावदा, लोटखेडी, खजुराना, खेरखेडी, पांगा, गोविंद खेडा, भैसोदा नगर परिषद,कैसोदा,चैकी,धुंआखेडी,ढाबा,बोरदा, लेदीकला, ओसारा, Raipurीया, बाबुल्दा, कुकडेश्वर जनसंपर्क कर फिर मोदी सरकार बनाने की अपील की.

(Udaipur Kiran) / अशोक झलौया

Leave a Comment