जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाता रहूंगा : धनंजय सिंह

मुझे फर्जी केस में फसाया गया,मैं जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाता रहूंगा :धनंजय सिंह

जौनपुर, 02 मई (Udaipur Kiran) . Bareilly जेल से रिहा होकर नीम करोली बाबा का दर्शन करने के उपरांत Thursday को सड़क रास्ते से सूरापुर में विजेठूआ महावीर धाम का दर्शन करने के उपरांत माता शीतला का दर्शन पूजन कर अपने घर पहुंचे. बाहुबली नेता पूर्व Member of parliament धनंजय सिंह का उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया.

इस दौरान उन्होंने Media के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि मुझे एक फ़र्ज़ी केस में जेल भेजा गया. 2020 में नमामि गंगे परियोजना के तहत जौनपुर में चल रहे कार्य में घोटाले को मैंने उजागर किया. यह मामला विधान परिषद में भी उठा हुआ था. सत्य को उजागर करने में मुझे फ़र्ज़ी केस में फंसाया गया. जिस तरीके से चुनाव के समय मेरे खिलाफ घेराबंदी की गई थी. मुझे चुनाव से रोकने के लिए ताकि मैं चुनाव न लड़ पाऊं. बसपा ने मेरे पत्नी को यहां से प्रत्यासी बनाया है. इस संघर्ष के दौर में हर वर्ग के लोगों ने मेरा साथ दिया है. हमारे विपक्षियों को लगता है हमारे बाहर रहने से उनको खतरा है. आये दिन फ़र्ज़ी मुकदमे लादे जा रहे हैं. 2002-03 में जब मैं विधायक था तब एक महीने में ही मेरे ऊपर 10-12 मुकदमें दर्ज हुए थे. जनता के मुद्दे को बेबाकी से सड़क से सदन तक उठाता रहूंगा. इसके लिए मुझे चाहे कुछ भी सहना पड़े.

  औरैया : अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबूसिंह कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि उसका तो जनता से जुड़ाव ही नहीं है. वह विधान परिषद के सदस्य रहे फिर सीधे मंत्री बन गए और दूसरे जो Mumbai से आये हुए हैं वह केवल शहर की दो तीन किलोमीटर की राजनीति किए हुए हैं. वहीं जौनपुर की बड़ी राजनीति है एक छोर से दूसरे छोर पर 100 किमी का दायरे में घूमेंगे तब राजनीति कुछ समझ आएगा.

  लोस चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच नाम वापसी 17 मई को

उन्होंने कहा कि हाथी का अपना आधार है और जिले की 25 सालों की राजनीति में हाथी से ज्यादा हमारा अपना आधार है. जितना ज्यादा हाथी को हमसे है, उससे ज्यादा हाथी को हमारे समर्थकों से फायदा है. दोनों विपक्षी दल के पार्टी नाम पर जितना लड़ पाएंगें, उतना लड़ पाएंगे उनका कोई अपना आधार नहीं है.

  पवन प्लाजा में फांसी पर लटकती मिली डांसर की पत्नी की लाश

विधायक अभय सिंह के आरोपों पर उन्होंने कहा कि माफियाओं के बारे में मुझसे बात मत करें. उनके बारे में बात करना हो मेरे पास बैठ जाइए, उनका पूरा चिठ्ठा मैं दे दूंगा.

(Udaipur Kiran) /विश्व प्रकाश/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *