दिव्यांग मतदाताओं ने भी निभाई अपनी भागीदारी

धौमें मतदान करने पंहुचे िदव्यांग दपंित.

Dholpur, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . देश की 18वीं संसद के गठन के लिए हो रहे Lok Sabha चुनाव में आम मतदाता के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई. Dholpur शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर दिव्यांग दंपति की ऐसी ही भागीदारी देखने को मिली. Dholpur के जिला राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में पदस्थापित डॉ. आकाश अग्रवाल अपनी शिक्षिका पत्नी गरिमा अग्रवाल के साथ पहुंचे और लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति दी. इस दौरान उन्होंने अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए सभी मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करना चाहिए. बताते चलें कि इस बार Dholpur जिले में 11 हजार 397 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं.

  एबीवीपी ने किया ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर कुलपति सचिवालय का घेराव

(Udaipur Kiran) / प्रदीप/ईश्वर

Leave a Comment