डॉ. सारंगदेवोत सम्प्रति संस्थान के अध्यक्ष बने

Udaipur. Rajasthan विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत सम्प्रति संस्थान के अध्यक्ष बनाये गये. संस्थान के प्रवक्ता सदस्य डॉ. शूरवीरसिंह भाणावत ने बताया कि अब तक अध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे लोककलाविज्ञ डॉ. महेन्द्र भानावत ने भविष्य में अध्यक्ष पद पर बने रहने की अनिच्छा व्यक्त की तदनुसार सर्वसम्मति से डॉ. सारंगदेवोत को अध्यक्ष पदासीन किया गया.

  रिमझिम अरोड़ा को बीएन विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि 

सचिव डॉ. तुक्तक भानावत पुन: इस पद पर कार्य करते रहेंगे. इस अवसर पर संस्थापक डॉ. महेन्द्र भानावत ने बताया कि सन् 1993 से कार्यरत इस संस्थान ने साहित्य, संस्कृति, शिक्षा और कला के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त विद्वानों का सान्निध्य लेकर विभिन्न संगोष्ठियां, व्याख्यानमालाएं तथा कविसम्मेलन आदि आयोजित किये हैं.

  राष्ट्रीय सौर मिशन का उद्देश्य भारत को इस क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करना है-प्रो. भुवन जोशी

प्रान्त की Rajasthan साहित्य अकादमी तथा राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सहयोग से ग्राम्यांचलों तक सम्प्रति संस्थान ने साहित्यिक चेतना जगाई. सचिव डॉ. तुक्तक भानावत ने उम्मीद जताई कि डॉ. सारंगदेवोत के आने से सम्प्रति संस्थान के कार्यक्रमों को और अधिक गति-प्रगति एवं विस्तार मिलेगा.

Leave a Comment