राज्य सरकार के प्रयासों से शिंकुला टनल को मिली एफसीए क्लीयरेंस: मुख्यमंत्री सुक्खू

State government के प्रयासों से शिंकुला टनल को मिली एफसीए क्लीयरेंस : सीएम सुक्खू

शिमला,19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Chief Minister ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शिंकुला टनल बनने का रास्ता State government के प्रयासों से साफ़ हो गया है. Central Governmentने लाहौल और लद्दाख को जोड़ने के लिए 4.1 किमी सुरंग बनाने की स्वीकृति दे दी है.

Chief Minister सुक्खू ने Friday को एक बयान जारी कर कहा कि State government ने इस महत्वपूर्ण सुरंग के निर्माण के लिए प्राथमिकता रखी है. इसके लिए सरकार ने एक विशेष अधिकारी नियुक्त कर Central Governmentसे स्वीकृति प्रदान करवाई. उन्होंने कहा कि State government के प्रयासों से ही टनल निर्माण के लिए एफसीए क्लीयरेंस मिली है. उन्होंने बताया कि यहां सुरंग के साथ-साथ यहां एक हैलीपैड और कार्यालय परिसर का निर्माण भी किया जाएगा. इस सुरंग के साउथ पोल के साथ-साथ लगभग 3800 मीटर हिस्सा Himachal Pradeshमें बनेगा.

  किसानों-बागवानों के मुद्दे उठाने वाले उम्मीदवारों को देंगे समर्थन : संयुक्त किसान मंच

Chief Minister ने कहा कि इस सुरंग के निर्माण से लद्दाख तक सभी मौसम में जाना संभव हो पाएगा और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख तक पहुंचने का यह सबसे छोटा रास्ता होगा. इससे बर्फ़बारी के बीच भी आवागमन हो सकेगा. उन्होंने कहा कि शिंकुला टनल का निर्माण सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा तथा इससे सुरक्षा बलों की आवाजाही भी सुगम होगी. यह टनल समुद्र तल से 4800 मीटर ऊंचाई के शिंकुला दर्रे के नीचे बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि टनल के निर्माण से लाहौल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बल मिलेगा, जिससे क्षेत्र में भी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और क्षेत्रवासियों के जीवनस्तर में सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि State government प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में टनल के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है, ताकि राज्य के निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें.

  हिमाचल में कांग्रेस की हालत खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी : राजीव बिंदल

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment