राज विस चुनाव: बागियों की मौजूदगी से कई सीटों पर बने त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

बागी उम्मीदवार.

jaipur, 6 नवंबर . Rajasthan Assembly Elections के लिए सियासी बिसात की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन Monday को राज्यभर में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. अंतिम दिन jaipur के आदर्शनगर, सिविल लाइंस और किशनपोल विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, बाड़मेर सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक कड़वासरा ने तो निर्दलीय रूप में प्रियंका चौधरी ने भी ताल ठोकी है, जबकि Alwar जिले की रामगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी जय आहूजा ने नामांकन दाखिल किया है.

भाजपा उम्मीदवार गोपाल शर्मा ने सिविल लाइंस, रवि नैय्यर ने आदर्श नगर और चंद्र मनोहर बटवाड़ा ने किशनपोल विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. तीनों ही उम्मीदवारों के नाम भाजपा ने Sunday को ही घोषित किए थे. सिविल लाइंस सीट से चुनाव लड़ रहे गोपाल शर्मा ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए परिवारों के लोगों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए आशीर्वाद दिया है. देश के लिए शहीद हुए चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्लाह खान, भगत सिंह और लोकमान्य तिलक, मंगल पांडेय के परिजनों ने उन्हें यह आशीर्वाद दिया है, इसलिए सिविल लाइंस का नामांकन एक अद्भुत नामांकन है.

भाजपा ने इस बार आदर्श नगर विधानसभा सीट पर पूर्व Chief Minister वसुंधरा राजे के खास अशोक परनामी का टिकट काटकर सामाजिक कार्यकर्ता रवि नैय्यर को दिया है. रवि नैय्यर ने Monday को अपना नामांकन दाखिल किया और नामांकन के बाद Media से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मैं 35 साल से एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जनता के बीच में हूं और बच्चा-बच्चा और ढाणी ढाणी में लोग मुझे जानते हैं. परनामी से उनकी मुलाकात हो चुकी है और वे हमारे साथ हैं. वे कबड्डी के प्लेयर रहे हैं और खिलाड़ी को देखकर उन्हें और जोश आ जाता है. मैं रफीक खान को भी कोई चुनौती नहीं मानता और बहुत शानदार चुनाव लड़ूंगा. इसी प्रकार चंद्र मोहन बटवाड़ा ने भी Monday को किशनपोल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने Media से कहा कि वे 100 फीसदी चुनाव जीतेंगे. बाहरी और आंतरिक सुरक्षा के लिए वे मतदाताओं के पास जाएंगे और उन्हें विश्वास दिलाएंगे वे अपनी जगह पर सुरक्षित हैं.

  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल जैसलमेर का परिणाम सौ फीसदी

कांग्रेस से बागी राकेश मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकी है. मीणा ने Monday को आमेर विधानसभा से नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस ने आमेर से प्रशांत शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, आमेर विधानसभा सीट पर डॉ. सतीश पूनियां बीजेपी के प्रत्याशी हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद राकेश मीणा ने कहा कि इस बार आमेर में रीत बदलेगी और निर्दलीय प्रत्याशी की जीत होगी. आमेर विधानसभा का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है. नामांकन से महज कुछ घंटे पहले ही भाजपा ने बाड़मेर सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. Monday को भाजपा से प्रत्याशी दीपक कड़वासरा ने जबकि टिकट की मजबूत दावेदार मानी जा रही प्रियंका चौधरी ने निर्दलीय नामांकन भरा है. नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी दीपक कड़वासरा और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डॉ प्रियंका चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया. दोनों का जब कचहरी परिसर में आमना सामना हुआ तो एक-दूसरे को नमस्कार करते हुए आगे बढ़ गए. इससे पहले दीपक कड़वासरा ने प्रियंका चौधरी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया.

  सैकड़ों देशी-विदेशी पक्षियों के बर्ड हाउस के साथ आज भी कायम है फन वर्ल्ड का समर जलवा

नामांकन दाखिल करने के बाद दीपक ने कहा कि 15 साल पहले जिस तरह से मेरे दादा तगाराम चौधरी को बाड़मेर जनता ने भारी बहुमत से आशीर्वाद दिया था, इसी प्रकार जनता फिर से आशीर्वाद देगी और 15 सालों के सूखे को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी बड़ा परिवार है, उसके अंदर थोड़ी बहुत नाराजगी चलती रहती है, यह हर परिवार की कहानी होती है. निर्दलीय प्रत्याशी डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि चार तारीख को बीजेपी से नामांकन भरा था. इस विश्वास पर की पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसके बाद जन भावना को देखते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है.भावुक होते हुए प्रियंका बोली कि पार्टी के इस निर्णय से दुःख हुआ है, लेकिन आज भी यही कहती हूं कि Prime Minister Narendra Modi मेरे लिए पिता तुल्य और अमित शाह बड़े के भाई के समान हैं. उनको भ्रमित किया गया है, भ्रम में आकर शायद उन्होंने यह निर्णय किया है.

  सड़क दुर्घटना में चोटिल युवक की मैक्सीलोफेशियल सर्जरी

Alwar जिले की रामगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी जय आहूजा ने नामांकन भरा है. नामांकन से पूर्व जय आहूजा ने कस्बे के सब्जी मंडी स्थित भैरुजी मंदिर से रैली निकालते हुए तहसील रंगमंच पहुंचे. रैली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा आदि शामिल हुए. भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बागी रहे भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने आजाद पार्टी से नामांकन किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि Rajasthan में फिर कमल का फूल खिलेगा और अच्छी बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी. रामगढ़ में सुखवंत सिंह के बगावत करने के बाद अब त्रिकोणीय मुकाबले के हालात हैं. यहां कांग्रेस से पूर्व विधायक जुबेर खान और भाजपा से जय आहूजा मैदान में हैं.

कांग्रेस नेता लईक अहमद ने पार्टी से बगावत करते हुए Monday को सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. भाजपा की बागी आशा मीणा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद सवाई माधोपुर सीट पर भाजपा के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई. कांग्रेस नेता लईक अहमद के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने से कांग्रेस के समक्ष भी मुसीबत खड़ी हो गई है. आज सवाई माधोपुर सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मुकेश भुप्रेमी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

/रोहित