चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी और राहुल के बयान पर जारी किया नोटिस

ModiRahul

New Delhi, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . चुनाव आयोग ने Prime Minister Narendra Modi और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए क्रमशः भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को नोटिस जारी किया है. आयोग का कहना है कि स्टार कैंपनर के तौर पर नेताओं की अपनी जिम्मेदारी तो है ही लेकिन पार्टी की भी जिम्मेदारी बनती है.

  प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर कानपुर में दो दिन तक ड्रोन पर प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्ष भाजपा के जेपी नड्डा और कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस जारी कर 29 अप्रैल तक उनके स्टार कैंपनर के बयानों पर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही शिकायतों की प्रतिलिपि भी भेजी है. आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों से अपने स्टार कैंपनेर को आदर्श आचार संहिता संबंधित ध्यान कराने के निर्देश दिए हैं.

  एफएसएल रिपोर्ट देरी के कारण कई बार निर्दोष रहते हैं जेल में बंद-हाईकोर्ट

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने 21 अप्रैल को Banswara में एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि लोगों की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा. उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Kerala के कोट्टायम में कहा था कि भाजपा एक देश, एक भाषा और एक धर्म की बात कर रही है.

  अयोध्या में रोड शो से पहले रामलला का दर्शन करेंगे नरेन्द्र मोदी

(Udaipur Kiran) / अनूप

Leave a Comment