एलोन मस्क अचानक चीन पहुंचे, एक सप्ताह पहले रद्द की थी भारत यात्रा

बीजिंग, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) . टेस्ला प्रमुख एलोन मस्क Sunday को अचानक चीन पहुंच गए. यहां वह टेस्ला की गाड़ियों में फुल सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक (एफएसडी) की शुरुआत कर सकते हैं. वह Thursday को शुरू बीजिंग आटो शो के कुछ दिनों बाद बीजिंग पहुंचे हैं. मस्क की भारत की यात्रा टालने के महज एक सप्ताह बाद चीन पहुंचे हैं. ज्ञात रहे कि माह भारत यात्रा पर आने और Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात करने की योजना थी.

  पीओके में झड़पों के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की

हालांकि, मस्क ने टेस्ला के दायित्वों का हवाला देते हुए अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी और एक्स पोस्ट में वर्ष के अंत में आने की उम्मीद जताई थी. अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के सीईओ मस्क चीन अंतरराष्ट्रीय व्यपार संवर्धन परिषद (सीसीपीआइटी) के निमंत्रण Sunday दोपहर बीजिंग पहुंचे. उन्होंने परिषद के अध्यक्ष रेन होंगबिन के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. तकनीकी दिग्गज ने Sunday को चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की और अपने व्यापार का देश में विस्तार की योजनाओं पर चर्चा की.

  नेपाल की संसद में सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के सांसदों के बीच मारपीट

माना जा रहा है कि वह राज्य परिषद के वरिष्ठ चीनी अधिकारियों और बीजिंग में पुराने मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं. 2020 में शंघाई में फैक्ट्री खोलने के बाद से टेस्ला चीन में लोकप्रिय ईवी बन गया है. हालांकि कंपनी को हाल के वर्षों में चीनी ईवी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है और कंपनी को चीन में अपनी स्थिति शीर्ष पर रखने के लिए अपने वाहन के दामों में छह प्रतिशत तक कटौती करनी पड़ी है.

  कश्मीर में तीन महीने से बंधक बनाए गए 35 नेपाली वतन लौटे, दो एजेंट गिरफ्तार

(Udaipur Kiran) / अजीत तिवारी/प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *