खेत में फसल काटने पहुंचे किसान की करंट की चपेट में आकर मौत

उन्नाव, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . बिजली विभाग की लापरवाही के चलते झूलते तारों से आए दिन हादसे हो रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सैकड़ों बीघे गेंहू की फसल पर हाईटेंशन लाइन की चिंगारी गिरने से जलकर राख हुई है. इसी के तहत Saturday को खेत में गेहूं की फसल काटने पहुंचे एक किसान बिजली की तारों को चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश हैं. Police ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

  दो मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत, मां घायल

थाना आसीवन क्षेत्र के ग्राम मुन्नुखेड़ा के रहने वाले दिनेश सिंह (65) ग्राम मतलबपुर में खेत में खड़ी गेहूं की फसल काटने पहुंचे थे. इसी दौरान खेत में ही पहले से बिजली का तार टूटा पड़ा था और सप्लाई चालू थी. दिनेश उस टूटे हुए तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई.

  मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने की आत्महत्या

आसपास के खेतों में गेहूं काट रहे किसानों ने देखा तो बिजली विभाग को घटना से अवगत कराते हुए सप्लाई बंद करवायी. फतेहपुर 84 थाना Police मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. किसान की मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों पर काफी नाराजगी दिखी.

  लखनऊ: राजभवन के पास पुलिस वाहन में लगी आग

(Udaipur Kiran) / अरुण /मोहित

Leave a Comment