वाराणसी: कायाकल्प कार्यक्रम में शहरी सीएचसी चौकाघाट का हुआ अंतिम मूल्यांकन

 कायाकल्प कार्यक्रम में शहरी सीएचसी चौकाघाट के स्टाफ 

Varanasi , 06 मई (Udaipur Kiran) . कायाकल्प कार्यक्रम वर्ष 2023-24 के लिए शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चौकाघाट का Monday को अंतिम मूल्यांकन (एक्स्टर्नल असेस्मेंट) किया गया. मूल्यांकन करने वाली टीम में डॉ श्रीया सिंह, डॉ मोहम्मद आबिद एवं डॉ रुचि पाठक शामिल रहीं. सीएचसी पर किए जा रहे सिविल कार्य के पूरे होने के पश्चात साफ-सफाई एवं उचित स्थान पर समस्त उपकरण व सामग्री के पाये जाने को लेकर टीम ने प्रशंसा की. टीम ने लेबर रूम (प्रसव कक्ष), सामान्य वार्ड, लैब, फार्मेसी एवं ऑपरेशन थियेटर आदि का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लैब को सुदृढ़ीकरण करने का निर्देश दिया.

  सिर चढ़कर बोल रहा आप का पाप: अर्चना मिश्रा

उल्लेखनीय है कि सीएचसी चौकाघाट का कायाकल्प पूर्ण कराने में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, अधीक्षक डॉ फाल्गुनी गुप्ता, एनयूएचएम के नोडल अधिकारी डॉ अमित सिंह, मंडलीय शहरी सलाहकार मयंक कुमार राय, जिला नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक आशीष सिंह आदि के दिशा निर्देश से सीएचसी की टीम अर्चना अग्रवाल, लीलावती, सुशीला, मधुबाला, राखी, प्रियंका, श्वेता सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा सहित स्टाफ ने अपना कार्य का बेहतर सम्पादन किया है.

  गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, चुनावी जनसभा में भाग लेने को रवाना

अधीक्षक डॉ फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के तहत हुए पहले असेस्मेंट में सीएचसी को 71 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुये थे. दूसरा यानि पीयर और अंतिम असेस्मेंट का परिणाम आना बाकी है, जो जल्द ही घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) के रूप में संचालित शहरी सीएचसी चौकाघाट पर लगातार चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि हम बिना किसी भेदभाव के सभी सरकारी चिकित्सालयों और प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आए हुए सभी मरीजों को उच्च श्रेणी की चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करा सकें.

  छात्र एवं युवा नेता आईएनडीआई गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने में सहयोग करें : सपा

(Udaipur Kiran) /श्रीधर/आकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *